क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने नागपुर टेस्ट मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करके दिखाया है। उन्होंने पहले गेंदबाजी में कमाल करते हुए 5 विकेट लिए। वहीं इसके बाद बल्ले से भी अपना जौहर दिखाया। रविंद्र जडेजा दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अर्धशतक बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। रविंद्र जडेजा ने टेस्ट मैच के पहले दिन 22 ओवर की गेंदबाजी में 47 रन देकर पांच विकेट लिए।
इसके बाद रविंद्र जडेजा ने मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए 170 गेंद में 66 रन बनाए और दिन का खेल खत्म होने तक वह नाबाद लौटे। धमाकेदार प्रदर्शन करने के साथ ही रविंद्र जडेजा ने इतिहास रचा है। रविंद्र जडेजा ने इतिहास रचते हुए छठी बार एक बड़ा कारनामा कर दिया। रविंद्र जडेजा एक ही मैच में पांच विकेट लेने और 50 रन बनाने वाले खिलाड़ी तो हैं ही, उन्होंने यह कारनामा छठी बार किया है।
AUS के खिलाफ जारी टेस्ट मैच के बीच Team India को लगा बड़ा झटका, पूरी सीरीज से बाहर हुआ ये खिलाड़ी
भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो इस मामले में अभी तक नंबर 1 पर आर अश्विन थे , जिन्होने यह काम छह बार किया था।अब रविंद्र जडेजा भी उनके बराबर पहुंच गए हैं।इसके बाद नंबर आता है टीम इंडिया को पहला विश्व कप साल 1983 में दिलाने में वाले कप्तान कपिल देव का। जिन्होने ये काम चार बार टेस्ट में किया था।
भारत में AUS टीम की फजीहत के बाद भड़क उठा ये दिग्गज, कहा- David Warner को टीम से बाहर करो
रविंद्र जडेजा और आर अश्विन बराबरी पर हैं । इस बीच आने वाले वक्त में ये जंग और भी ज्यादा रोचक होगी।गौरतलब हो कि रविंद्र जडेजा की टीम इंडिया में चोट के बाद वापसी हुई है। वह पांच महीने बाद धमाकेदार वापसी करने में सफल रहे हैं।