IND vs AUS पिंक बॉल से खतरनाक है ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड, टीम इंडिया की दूसरे टेस्ट में बढ़ेगी टेंशन
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में पिंक बॉल से खेला जाएगा।डे नाइट टेस्ट मैच में टीम इंडिया की टेंशन बढ़ सकती है कि क्योंकि कंगारू टीम का पिंक बॉल से रिकॉर्ड शानदार रहा है। ऑस्ट्रेलिया को पिंक बॉल से घर में हराना भारत के लिए आसान नहीं है। क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड पिंक बॉल से कमाल का है। खासतौर पर अपनी सरजमीं पर पिंक बॉल से ऑस्ट्रेलिया अलग ही स्तर से खेलती है।
IND vs AUS जोश हेजलवुड के बयान से ऑस्ट्रेलिया में आया भूचाल, दिग्गज ट्रेविस हेड को देने पड़ी सफाई

आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पिंक बॉल से अब तक कुल 12 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 11 में टीम के हाथ जीत लगी है। सिर्फ एक ही मैच में कंगारुओं को हार का मुंह देखना पड़ा है। न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, पाकिस्तान और भारत जैसी टीमों को ऑस्ट्रेलिया ने बुरी तरह से रौंदा है।कंगारू टीम को सिर्फ एक हार से वेस्टइंडीज के हाथों में मिली है, जो इस साल ही आई थी।उस एक हार को छोड़ दें तो मेजबान टीम ने पिंक बॉल से बेमिसाल खेल दिखाया है।
WTC 2023-25 में Jasprit Bumrah हासिल कर लेंगे बड़ी उपलब्धि, बस 10 विकेट की है दरकार

भारत की चुनौतियां काफी बड़ी हैं। वैसे भी पिछले दौरे पर एडिलेड में ही भारत का बुरा हाल देखने को मिला था। टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया था। हाल यह रहा था कि पूरी टीम सिर्फ 36 रन पर ढेर हो गई थी।
AUS में Virat Kohli रचेंगे इतिहास, 43 रन बनाते ही मचा देंगे तहलका, बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड

टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर सका था। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को आसानी से 8 विकेट से अपने नाम कर लिया था।टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों को यह अब तक का सबसे शर्मनाक प्रदर्शन रहा था। हालांकि इस मैच के बाद टीम इंडिया ने सीरीज में जोरदार कमबैक करते हुए 2-1 से जीत दर्ज की थी।

36 is India's lowest total ever in Tests and lowest by any team in 65 years!
#AusvInd pic.twitter.com/qIvXLWr4hj
— Rajeev Rajput🇮🇳 (@TheRoyalRaajput) December 19, 2020

