IND vs AUS: दिग्गज ने नागपुर टेस्ट के लिए चुनी भारत की Playing 11, इन प्लेयर्स को दिया मौका
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, इसको लेकर भी चर्चा चल रही है । पूर्व भारतीय क्रिकेटर और दिग्गज वसीम जाफर ने पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। सीरीज के पहले मैच के लिए वसीम जाफर ने जो प्लेइंग इलेवन चुनी है, उसमें रोहित शर्मा और केएल राहुल को बतौर ओपनर मौका दिया है।
Adani Group के सपोर्ट में उतरे Virender Sehwag, बिना नाम लिए Hindenburg की रिपोर्ट पर उठाए सवाल
वसीम जाफर ने नंबर तीन के लिए चेतेश्वर पुजारा और नंबर चार के लिए विराट कोहली का चुनाव किया है। वसीम जाफर ने पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में नंबर पांच के लिए शुभमन गिल को चुना है। वहीं नंबर छह पर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएस भरत का चुनाव किया है।
Team India के खिलाफ सीरीज से पहले AUS को लगा बड़ा झटका, कप्तान ने अचानक कर दिया संन्यास का एलान
ऑलराउंडर के रूप में उन्होंने रविंद्र जडेजा को जगह दी है जो चोट के चलते लंबे वक्त के बाद मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं । वहीं चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव और आर अश्विन को स्पिन गेंदबाज के रूप में जगह दी है। वहीं तेज गेंदबाजों के रूप में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को चुना है।
क्यों Suryakumar Yadav का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होना चाहिए टेस्ट डेब्यू, ये हैं तीन बड़े कारण
वसीम जाफर ने बतौर ओपनर शुभमन गिल को ना चुनकर हैरान किया है। बता दें कि गिल हाल ही के समय में घातक फॉर्म में चल रहे हैं। कई क्रिकेट एक्सपर्ट की माने तो रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल को ही पारी की शुरुआत करनी चाहिए।पहले ही टेस्ट मैच के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है।
पहले टेस्ट मैच के लिए वसीम जाफर की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
My India XI for First Test:
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) February 6, 2023
1. Rohit (c)
2. KL
3. Pujara
4. Virat
5. Shubman
6. Bharat (wk)
7. Jadeja
8. Ashwin
9. Kuldeep
10. Shami
11. Siraj
Hard to leave out Axar but Kuldeep brings variety as a wrist spinner.
What's your XI? #INDvAUS #BorderGavaskarTrophy
My India XI for First Test:
1. Rohit (c)
2. KL
3. Pujara
4. Virat
5. Shubman
6. Bharat (wk)
7. Jadeja
8. Ashwin
9. Kuldeep
10. Shami
11. Siraj
Hard to leave out Axar but Kuldeep brings variety as a wrist spinner.
What's your XI? #INDvAUS #BorderGavaskarTrophy
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) February 6, 2023