Samachar Nama
×

Team India के खिलाफ सीरीज से पहले AUS को लगा बड़ा झटका, कप्तान ने अचानक कर दिया संन्यास का एलान
 

aaron finch retirement

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है।इस सीरीज से पहले कंगारू टीम को बड़ा झटका लगा है । दरअसल ऑस्ट्रेलिया के विश्व विजेता कप्तान एरोन फिंच ने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को टी 20 विश्व कप का खिताब दिलाने वाले एरोन फिंच ने रिटायरमेंट की घोषणा  बीते दिन कर दी ।

क्यों Suryakumar Yadav का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होना चाहिए टेस्ट डेब्यू, ये हैं तीन बड़े कारण 
 

AUS VS IND, 1st ODI:  भारत के खिलाफ दमदार शतक ठोक, Aaron Finch ने लगाकर रख दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

एरोन फिंच ने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए बयान में कहा,  मुझे इस बात का एहसास है कि मैं साल 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाऊंगा।ऐसे मे मेरा संन्यास लेने का यह बिल्कुल सही वक्त है, जिससे टीम आगे की रणनीति पर काम कर सके।36 साल के एरोन फिंच ने अपने शानदार करियर के लिए अपनी टीम , परिवार, पत्नी और फैंस को बहुत धन्यवाद दिया ।

 IND VS AUS: टीम इंडिया को अकेले दम पर सीरीज जिताएगा ये खिलाड़ी, कंगारू खेमे में मची खलबली 
 

कंगारू कप्तान Aaron  Finch की पत्नि को मिल रही धमकी, जानें क्या है पूरा मामला

साथ ही  उन्होंने 2021 में टी 20 विश्व कप और साल 2015 में वनडे विश्व कप जीतना अपने करियर के लिए यादगार पल माना है।एरोन फिंच ने  2021 में अपनी कप्तानी में  ऑस्ट्रेलिया को टी 20 विश्व कप दिलाया था, वहीं 2015 के वनडे विश्व कप दिलाने में बतौर खिलाड़ी उन्होंने अपनी भूमिका निभाई थी।

 IND vs AUS : रोहित शर्मा के साथ कौन सा खिलाड़ी करेगा ओपन, हरभजन सिंह ने लिया इस खिलाड़ी का नाम
 

ENG vs AUS: इंग्लैंड दौरे पर दर्शकों की गैरमौजूदगी को लेकर Aaron Finch ने कही ये बात

एरोन फिंच के करियर की बात करें तो 146 वनडे मैचों में 38.89 की औसत और 87.92 की स्ट्राइक रेट से 5406 रन बनाए,इस दौरान 17 शतक और 30 अर्धशतक लगाए। वहीं 103 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 34.29 की औसत और142.53 की स्ट्राइक रेट से 3120 रन बनाए, इस दौरान दो शतक और 19 अर्धशतक जड़े। वहीं  ऑस्ट्रेलिया  के लिए 5 टेस्ट  की 10 पारियों में  278 रन उनके बल्ले से निकले , टेस्ट में दो अर्धशतक ही वह जड़ पाए।
AUS vs IND: Aaron Finch ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, बने ऐसा करने वाले दूसरे कंगारू बल्लेबाज


 

Share this story