IND vs AUS : रोहित शर्मा के साथ कौन सा खिलाड़ी करेगा ओपन, हरभजन सिंह ने लिया इस खिलाड़ी का नाम
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। सीरीज का आगाज नागपुर में 9 फरवरी से होने वाले टेस्ट मैच से होगा। मुकाबले से पहले सबसे बड़ा सवाल यह है कि रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर कौन होगा। टीम इंडिया के पास केएल राहुल और शुभमन गिल के रूप मेंओपनिंग विकल्प हैं। यह दोनों ही खिलाड़ी ऐसे हैं जो रोहित शर्मा के साथ ओपन कर सकते हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यही खड़ा हो जाता है कि रोहित शर्मा को ओपनर पार्टनर कौन होगा।
AUS खिलाफ बल्ले से तबाही मचाएंगे Virat Kohli, पूर्व ऑलराउंडर ने कर डाली बड़ी भविष्यवाणी
वैसे इस बात का जवाब दिग्गज हरभजन सिंह ने दिया है। हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी को लेकर राय दी है।हरभजन सिंह ने कहा, शुरुआती साझेदारी सबसे अहम होती है । सलामी बल्लेबाज किसी भी मैच को सेट करते हैं, मेरे हिसाब से रोहित शर्मा और शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनिंग करनी चाहिए।
Sanju Samson वापसी के लिए कर रहे हैं मेहनत, वर्कआउट का VIDEO शेयर कर फैंस को दिया अपडेट
साथ ही उन्होंने कहा शुभ्मन गिल का फॉर्म अलग ही लेवल पर है केएल राहुल टॉप क्लास प्लेयर है लेकिन साल 2022 के बाद से वह पसंदीदा नहीं है। हरभजन सिंह ने यही सुझाव दिया है कि भारत को अगर टेस्ट सीरीज जीतनी है तो रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी को ही पारी की शुरुआत करनी चाहिए।
बता दें कि शुभमन गिल हाल की समय में में जबरदस्त फॉर्म में रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट के तहत भी उनका बल्ला जमकर ही चलता है। अब तक 13 टेस्ट मैच उन्होंने भारत के लिए खेले हैं जिनमें 32 की औसत से 436 रन बनाए हैं इस दौरान चार अर्धशतक और एक शतक उनके बल्ले से निकला है।