Samachar Nama
×

IND vs AUS: टीम इंडिया में 10 साल बाद खूंखार गेंदबाजी की हुई वापसी, कंगारुओं में फैला खौफ

ind vs asu--11111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय वनडे टीम में 10 साल के बाद एक खूंखार गेंदबाज की वापसी हुई है। यह गेंदबाज अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में घातक गेंदबाजी का नजारा पेश करेगा।17 मार्च से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज शुरु होने जा रही है। जयदेव उनादकट जैसा घातक गेंदबाज अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है। जयदेव उनादकट लंबे वक्त के बाद भारतीय टीम में लौटे हैं।

Team India पर अचानक मंडराया बड़ा संकट, छिन ना जाए अब नंबर 1 का ताज

jaydev1111.JPG

वह जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम साबित हो सकते हैं। जयदेव उनादकट ने हाल ही के समय में घरेलू क्रिकेट के तहत अपने दमदार प्रदर्शन से सुर्खियों बटोरी हैं। जयदेव उनादकट अंत के ओवरों  मे्ं विकेट चटकाने में माहिर हैं।उनके पास रफ्तार के साथ -साथ बेहतरीन स्विंग भी है।

IND vs AUS: क्या पहले वनडे में बारिश बनेगी विलेन, जानिए कैसा रहेगा पिच और मौसम का हाल 

jaydev1111.JPG

गौरतलब हो कि जयदेव उनादकट ने अपना आखिरी वनडे मैच साल 2013 में कोच्चि में खेला था । इस मैच के बाद से जयदेव उनादकट वनडे टीम से बाहर चल रहे थे। लेकिन अब जयदेव उनादकट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कहर मचाने के लिए तैयार हैं।

 कप्तान Hardik Pandya तोड़ेंगे इस खिलाड़ी का दिल, पहले वनडे की प्लेइंग XI से कर देंगे बाहर

jaydev1111.JPG

जयदेव उनादकट भी एक मैच विनर खिलाड़ी ही हैं ।उन्होंने भारत के लिए 7 वनडे मैच अब तक खेले हैं जिनमें 8 विकेट उनके नाम दर्ज हैं। वहीं 10 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में वह 14 विकेट हासिल कर चुके हैं। जयदेव उनादकट ने दो टेस्ट मैचों में 3 विकेट अब तक चटकाए हैं । आईपीएल के 91 मैचों में उनके नाम 91 विकेट दर्ज हैं।जयदेव उनादकट के पास एकबार फिर मौका है कि वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी अपनी छाप छोड़ें।

jaydev1111.JPG

Share this story

Tags