कप्तान Hardik Pandya तोड़ेंगे इस खिलाड़ी का दिल, पहले वनडे की प्लेइंग XI से कर देंगे बाहर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच17 मार्च को खेला जाएगा।मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस मैच के तहत टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में रहने वाली है। दरअसल रोहित शर्मा निजी कारणों के चलते पहले वनडे मैच से बाहर रहने वाले हैं।
IND vs AUS:ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी ख़बर, पहले वनडे से बाहर हो सकता स्टार ओपनर
हार्दिक पांड्या भी एक बेहतरीन कप्तान हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में एक मैच विनर खिलाड़ी का दिल तोड़ते हुए उसे प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकते हैं। बता दें कि जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं, वो स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल हैं, जिन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बल्ले से जलवा दिखाया था।
PSL 2023: कीरोन पोलार्ड ने हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी को कूट दिया, हुई तीखी तकरार, देखें वायरल VIDEO
कप्तान हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच से अक्षर पटेल को बाहर कर सकते हैं और उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को शामिल किया जा सकता है।दरअसल भारतीय टीम में रविंद्र जडेजा के होते हुए अक्षर पटेल को दूसरे स्पिन ऑलरराउंडर के तौर पर प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना मुश्किल है ।मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों को मदद करती है।ऐसे में अक्षर पटेल की जगह शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया को अच्छा संतुलन देंगे।
WPL 2023: विराट कोहली के गुरूमंत्र से बदली RCB की किस्मत, टूर्नामेंट में नसीब हुई पहली जीत
बता दें कि अक्षर पटेल भारत के लिए टेस्ट टीम में तो अहम खिलाड़ी होते हैं, लेकिन सीमित प्रारूप में नजर नहीं आते हैं। भारत के लिए अब तक अक्षर पटेल ने 12 टेस्ट मैचों में 513 रन बनाए हैं, साथ ही 50 विकेट लिए हैं। 49 वनडे मैचों में 381 रन बनाए हैं और 56 विकेट हासिल किए हैं। टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वह 40 मैचों में 288 रन बना चुके हैं।साथ ही उन्होंने 37 विकेट अपने नाम अब तक किए हैं.