IND vs AUS: नागपुर टेस्ट से आई बुरी ख़बर, बीच मैच में चोटिल हुआ ये स्टार क्रिकेटर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक भारत ने 7 विकेट पर 321 रन बना लिए थे और अपनी बढ़त को 144 रन कर लिया था। मैच के दूसरे दिन से कंगारू टीम के लिए बुरी ख़बर भी आई है । दरअसल ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज मैट रेनशॉ को पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन घुटने में चोट लग गई, इसकी वजह से उन्हें मैदान तक छोड़कर जाना पड़ा ।
चोट के बाद मैन रैनशॉ को जांच के लिए भी भेजा गया था, अब रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि चोट कितनी गंभीर है। स्टार बल्लेबाज मैट रैनशॉ टेस्ट मैच के पहली पारी में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। वह 5 वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे और बिना खाता खोले ही रविंद्र जडेजा का शिकार हो गए थे।
Team India पर भारी पड़ा 22 साल का ये कंगारू गेंदबाज, नागपुर टेस्ट में बरपाया कहर
मैट रैनशॉ मध्यक्रम के अहम बल्लेबाज हैं, उनकी चोट से टीम की टेंशन बढ़नी स्वभाविक है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम इन दिनों खिलाड़ियों की चोटों से वैसे ही जूझ रही है ।अगर एक खिलाड़ी और चोटिल होता है तो मुश्किलें बढ़ जाएंगी।
Ravindra Jadeja के घातक प्रदर्शन से बौखलाए कंगारू, भारतीय खिलाड़ी पर लगाया गंभीर आरोप, देखें VIDEO
तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन चोट, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के चलते ही पहले टेस्ट मैच से बाहर हैं।ख़बरों में सामने आया है कि जोश हेजलवुड का तो 17 फरवरी से दिल्ली में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में भी खेलना तय नहीं है।बता दें कि नागपुर टेस्ट मैच के तहत ऑस्ट्रेलिया मुश्किल में है क्योंकि उस पर हार का संकट जो मंडरा रहा है।