Ravindra Jadeja के घातक प्रदर्शन से बौखलाए कंगारू, भारतीय खिलाड़ी पर लगाया गंभीर आरोप, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज की शुरुआत गुरुवार 9 फरवरी से हुई है। सीरीज का पहला ही मैच नागपुर में खेला जा रहा है, जहां मैच के पहले दिन ही भारतीय खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने कहर बरपाया। चोट के चलते लंबे वक्त के बाद वापसी करने वाले रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घातक प्रदर्शन किया।
Rohit Sharma ने दिखाया रौद्र रूप, कंगारुओं के उड़ाए होश, जड़ा ऐसा गगनचुंबी छक्का, देखें VIDEO
उन्होने पांच विकेट लेकर कंगारू टीम को बैकफुट पर धकेल दिया । रविंद्र जडेजा के शानदार प्रदर्शन की वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम 177 रनों पर जाकर ढेर हो गई। रविंद्र जडेजा के शानदार प्रदर्शन को कंगारू शायद पचा नहीं पा रहे और शर्मनाक काम करने कर रहे हैं ।
IND vs AUS 1st Test Day 1: पहले दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर 77/1, रोहित शर्मा क्रीज पर
दरअसल ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और पूर्व कंगारू खिलाड़ियों ने रविंद्र जडेजा पर चीटिंग करने का आरोप लगाया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने भी इस मामले में सवाल खड़े कर दिए हैं। नागपुर टेस्ट मैच के पहले दिन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको लेकर ही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने हंगामा खड़ा किया । वीडियो में देखा जा सकता है कि रविंद्र जडेजा के गेंदबाजी के लिए तैयार होने से पहले मोहम्मद सिराज आते हैं और सिराज के हाथ के ऊपर कोई पदार्थ लगा होता है, जिसे रविंद्र जडेजा अपनी उंगली से उठाते हैं ?इस वजह से ही रविंद्र डेजा पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है।
Mohammed Shami का बड़ा कमाल, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हासिल कर ली ये खास उपलब्धि
वैसे वीडियो के वायरल होने के बाद जो जानकारी सामने आई है , उससे पता चलता है कि रविंद्र जडेजा ने अपनी उंगुली पर क्रीम लगाई थी ,वह भी एक मरहम के रूप में जिससे उंगुली को आराम मिले । वैसे भी अगर जडेजा को बॉल टेपरिंग करना होती तो वह क्रीम को गेंद पर ही लगाते ।ऑस्ट्रेलियाई मीडिया बेवजह ही भारतीय खिलाड़ी पर गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा रही है।
"Interesting."
— Fox Cricket (@FoxCricket) February 9, 2023
A debate has erupted after vision of a questionable moment was spotted during the first innings of the first Test between Australia and India. #INDvAUS https://t.co/APu2CrP3hI
Interesting
— Tim Paine (@tdpaine36) February 9, 2023
Interesting
— Tim Paine (@tdpaine36) February 9, 2023