Samachar Nama
×

IND vs AUS: तूफानी शतक के बाद ख्वाजा ने अहमदाबाद की पिच पर दिया ये बयान, जानिए क्या कहा
 

usman-1--11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।अहमदाबाद में खेल जा रहे चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया उस्मान ख्वाजा के शतक के दम पर मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए हैं । ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने शतक बनाया।वह 104 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं।उस्मान ख्वाजा ने टेस्ट करियर का 14 वां शतक लगाया।

Hardik Pandya की टेस्ट टीम में हो सकती है वापसी, BCCI बनाएगी प्लान, बड़ी जानकारी आई  सामने 
 


usman-1--11

यही नहीं दमदार पारी खेलकर भारतीय टीम की चिंताएं भी बढ़ी हैं। पहले दिन स्टंप के बाद उस्मान ख्वाजा ने अपनी पारी को लेकर बात की ।साथ ही उन्होंने अहमदाबाद की पिच को लेकर भी बड़ा बयान दिया । उस्मान ख्वाजा शानदार प्रदर्शन करने से काफी खुश नजर आए।उन्होंने कहा कि,इसमें बहुत सारी भावनाएं हैं।एक लंबी यात्रा रही है । शतक बनाना , एक ऑस्ट्रेलियाई के रूप में आप हमेशा ऐसा करना चाहते हैं।यह बहुत खास है।

IND VS AUS 4th Test:पहले दिन बैकफुट पर टीम इंडिया, उस्मान ख्वाजा के शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 255/4

usman khawaja IND VS SA

अहमदाबाद की पिच को लेकर भी उस्मान ख्वाजा ने बड़ी बात कही ।उन्होंने कहा कि यह इतना अच्छा विकेट था कि मैं अपना विकेट नहीं देना चाहता था। यह किसी भी चीज से ज्यादा एक मानसिक लड़ाई थी।आपको इस बारे में  लंबे समय तक करते रहने की जरूरत है।

Satish Kaushik के निधन से दौड़ी शोक की लहर, Yuvraj Singh ने जाहिर की गहरी संवेदनाएं

usman khawaja

 मुकाबले से पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच की चर्चा थी । यहां की पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने का अनुमान था ,जबकि यहां स्पिनर्स अभी तक फीके दिखें हैं। लेकिन माना जा रहा है कि तौसरे और चौथे दिन की पिच पर भारतीय स्पिनर्स कमाल कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया पर सीरीज गंवाने का खतरा मंडरा है ।आखिरी टेस्ट मैच   कंगारू टीम को जीतना जरूरी  है।

IND vs AUS: कप्तानी में होगा इंदौर टेस्ट से पहले बड़ा फेरबदल, अब ये फ्लॉप बल्लेबाज बनेगा नया कप्तान

Share this story

Tags