Samachar Nama
×

IND vs AUS मेलबर्न में खेला जाएगा चौथा टेस्ट, जानिए कैसा रहने वाला है पिच का मिजाज

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जाना है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच मुकाबला क्रिसमस के दूसरे दिन 26 दिसंबर से खेला जाना है और इस वजह से यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा। मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा, जिसको लेकर फैंस के बीच भी उत्साह है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि चौथे टेस्ट मैच के तहत पिच कैसी मिलेगी। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच बहुत प्रतिस्पर्धी मानी जाती है।

IND VS AUS बॉक्सिंग डे टेस्ट में बारिश डालेगी ख़लल, मेलबर्न से सामने आई मौसम रिपोर्ट
 

https://samacharnama.com/

यह गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए अच्छा संतुलन प्रदान करती है। खेल के शुरुआती दौर में गेंदबाजों को पिच से फ़ायदा मिल सकता है, जो अच्छी उछाल प्रदान करती है। पिच को लेकर क्यूरेटर मैट पेज ने बताया कि मुझे लगता है कि पिछले कुछ सालों में हमने जो कुछ भी तैयार किया है, उससे हम वाकई खुश हैं।

IND vs AUS कितने बजे से शुरू होगा बॉक्सिंग डे टेस्ट, जानिए टाइमिंग और कब, कहां, कैसे देखें लाइव
 

https://samacharnama.com/

हमें इसमें बदलाव करने की कोई वजह नहीं दिखती। उन्होंने बताया है कि वह पिच पर गति लाने में कामयाब रहे हैं और यहां थोड़ी घास भी है। बता दें कि मेलबर्न के मैदान पर 1877 में पहला मैच खेला गया था।इस मैदान पर कुल 116 टेस्ट खेले गए, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 57 मैच और पहले गेंदबाजी करने वाले टीमों को 42 मुकाबलों जीत मिली है और 17 ड्रॉ रहे हैं।

IND vs AUS चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर होगा तगड़ा वार, भारत ने खतरनाक प्लेइंग Playing 11 किया तैयार
 

https://samacharnama.com/

यहां सर्वाच्च स्कोर टीम का 8 विकेट पर 624 और सबसे कम स्कोर 36 रन रहा है।इस मैदान पर भारतीय टीम के आंकड़ों की बात करें तो उसने यहां 4 टेस्ट जीते हैं और 8 में हार झेली है।वहीं दो मुकाबले ड्रॉ भी रहे हैं।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags