IND vs AFG रोहित की कप्तानी में कैसा होगा प्लेइंग इलेवन, पहले टी20 में किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी की लंबे वक्त के बाद भारत की टी 20 टीम में वापसी हो गई है। यही नहीं टी 20 टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को ही सौंपी गई है।बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से होने वाली तीन टी 20 मैचों की सीरीज के लिए रविवार को भारतीय टीम की घोषणा की गई है।रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम दमदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। पहला टी 20 मैच मोहाली में खेला जाएगा।
IND vs AFG के बीच पहली बार होगी टी 20 सीरीज, जानिए कैसा रहा है हेड टू हेड रिकॉर्ड

सवाल यही है कि कप्तान रोहित की अगुवाई में पहले ही टी 20 मैच के तहत भारत का प्लेइंग इलेवन कैसा होगा।भारतीय चयनकर्ताओं ने टी 20 सीरीज के लिए मजबूत टीम चुनी है। संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग की जिम्मेदारी निभा सकते हैं।
IND vs AFG ईशान किशन को क्यों नहीं मिला मौका, क्या टी20 वर्ल्ड कप से भी होगी छुट्टी

पहले टी 20 मैच के तहत जायसवाल को मौका मिलना मुश्किल नजर आता है। हालांकि जायसवाल भी रोहित के साथ मौजूदा सीरीज में ओपनिंग करने के दावेदार हैं। विराट कोहली को नंबर तीन की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
धाकड़ खिलाड़ी के लिए अचानक बंद हुए टी 20 टीम के दरवाजे, T20 World Cup के लिए भी नहीं मिलेगा मौका
वहीं नंबर चार पर तिलक वर्मा बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं । विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन को मौका मिल सकता है। वहीं रिंकू सिंह को भी मौका मिलना तय है। हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में बतौर ऑलराउंडर शिवम दुबे खेल सकते हैं।अगर टीम अपनी बैटिंग लाइनअप को और गहरा करना चाहे तो अक्षर पटेल को मौका भी दिया जा सकता है।तेज गेंदबाजों के रूप में अर्शदीप सिंह , आवेश खान और मुकेश कुमार को मौका मिलने की संभावना है।
पहले टी20 मुकाबले के लिए भारती की संभावित प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश
कुमार

