IND vs AFG के बीच पहली बार होगी टी 20 सीरीज, जानिए कैसा रहा है हेड टू हेड रिकॉर्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी से तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। यह पहला मौका है, जब भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ कोई टी 20 सीरीज खेल रही है।वैसे दोनों टीमों के बीच अब तक विभिन्न टूर्नामेंट में पांच टी 20 मैच खेले जा चुके हैं। दोनों टीमों के बीच टी 20 विश्व कप में भी आमना -सामना हुआ है। हम यहां भारत और अफगानिस्तान के बीच हुए मैचों के आंकड़ों पर गौर कर रहे हैं । दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 5 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं।
IND vs AFG ईशान किशन को क्यों नहीं मिला मौका, क्या टी20 वर्ल्ड कप से भी होगी छुट्टी

भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी 20 मैच 2010 में खेला गया था।आखिरी बार दोनों टीमें दुबई में 2022 में आमने -सामने हुई थीं।भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले सभी टी 20 मैचों में जीत दर्ज की है।
धाकड़ खिलाड़ी के लिए अचानक बंद हुए टी 20 टीम के दरवाजे, T20 World Cup के लिए भी नहीं मिलेगा मौका

वहीं अफगानिस्तान को अभी भारत के खिलाफ पहली टी 20 जीत की तलाश है।अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 में सबसे ज्यादा 172 रन विराट कोहली ने बनाए हैं। विराट कोहली की इस टी 20 सीरीज के लिए भी लंबे वक्त के बाद वापसी हुई है।
IND vs AFG विराट-रोहित की हुई वापसी, अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित

ऐसे में माना जा रहा है कि विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन ही करके दिखाएंगे।वहीं भारत के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा 5 विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिए हैं। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार लंबे वक्त से बाहर चल रहे हैं और अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली इस टी 20 सीरीज में भी नजर नहीं आएंगे।टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज में टी 20 विश्व कप की तैयारियों को अंतिम रूप देगी।


