Samachar Nama
×

IND vs ENG लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के इन दो खिलाड़ियों ने की गेंद से छेड़छाड़, नाम का हुआ खुलासा 
 

011-11-

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और इंग्लैंड के बीच  लॉर्ड्स  में खेले जा दूसरे टेस्ट मैच  के तहत नया विवाद  होता दिख  रहा है ।दरअसल मुकाबले के चौथे दिन   इंग्लैंड के फील्डर्स  गेंद को जूतों के स्पाइक्स  से खराब   करते हुए नजर आए। मुकाबले के दौरान टीवी पर ही इस घटना का वीडियो   देखा गया ।

IND vs ENG क्रिकेट फिर हुआ शर्मसार,  लॉर्ड्स टेस्ट में हुई  'Ball Tampering' की घटना 

e--1

हालांकि   गेंद से छेड़छाड़ करने वाले खिलाड़ी कौन थे तब इसका पता नहीं चला था क्योंकि वीडियो  में  उन खिलाड़ियों के सिर्फ जूते ही नजर आ रहे हैं। हालांकि  इस पूरे मामले में इँग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड  ने    जानकारी दी  कि वीडियो  में मार्क वुड और रॉरी बर्न्स हैं । ब्रॉड  चोट  की वजह से  टेस्ट सीरीज  से बाहर हो चुके  हैं  लेकिन मुकाबले   की कॉमेंट्री कर रहे हैं।  

IND vs ENG  भारत के स्वतंत्रता दिवस के दिन अंग्रेजों ने मैदान पर की काली करतूत, वायरल हुआ VIDEO

e--1

स्टुअर्ट ब्रॉड ने   गेंद को जूते से दबाने वाली इस घटना का बचाव भी किया है । ब्रॉड ने ट्विटर पर बताया कि मार्क वुड गेंद को रोरी बर्न्स  के पैरों  के नीचे से गेंद को निकालना चाहते थे लेकिन चूक गए । यह सब   एक्सीडेंटली  हुआ । उन्होंने साथ ही कहा कि घटना  का स्क्रीनशॉट लेने  की बजाय पूरा वीडियो देखा जाए।

IND VS ENG  मैदान पर  भिड़ें  Virat और  Anderson,  दोनों दिग्गजों के बीच हुई जुबानी जंग, VIDEO
 

e--1

बता दें कि यह भी सवाल  उठाया गया कि  मुकाबले जब इस तरह की घटना होती है तो मैच रेफरी   और अंपायर गेंद की जांच करते हैं उसके बाद   कार्रवाई करते हैं । यहां तक कि  ऐसी स्थिति में गेंद को बदला  भी जा सकता है।इस पर ब्रॉड ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि   ऐसा गेंद खराब होने पर ही किया जाता है। ब्रॉड का  मानना है कि    अगर नुकसान नहीं हुआ  तो फिर  बदलाव की क्या जरूरत है।

e--1



 

Share this story