Samachar Nama
×

कैप्टन कूल से किंग कोहली या फिर हो हिटमैन, हर किसी की कप्तानी में भारत ने टेस्ट क्रिकेट में हर बार रचे नए रिकार्ड्स   
 

From Captain Cool to King Kohli or Hitman, under the captaincy of everyone, India created new records in Test cricket every time.

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।हिटमैन बल्लेबाज रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है।टीम इंडिया ने इंग्लैंड को मात देकर लगातार 17 वीं टेस्ट सीरीज जीती है। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच रांची में खेला गया, जहां टीम इंडिया को 5 विकेट से जीत मिली। बता दें कि पिछले 11 साल से भारत का घरेलू जमीन पर दबदबा रहा है और इस कारण भारत ने लगातार 17 टेस्ट सीरीज जीत ली हैं।

ऑस्ट्रेलिया से अफ्रीका तक पिछली 17 सीरीज में आज तक टेस्ट क्रिकेट में भारत रहा है अजेय, हराना हुआ नामुमकिन
 

https://samacharnama.com/

टीम इंडिया पिछले इन सालों से अजेय चल रही है।बता दें कि टीम इंडिया को सफलता के मुकाम तक पहुंचाने में रोहित शर्मा से पहले विराट कोहली का भी योगदान रहा। विराट कोहली की कप्तानी में भी भारत ने घरेलू धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने का कारनामा करके दिखाया।

पिछले 11 साल में आज तक कोई भारतीय सरज़मी पर टेस्ट सीरीज में नहीं खोल सका है खाता, टीम इंडिया सालों से है टेस्ट की बेताज बादशाह 
 

https://samacharnama.com/

2013 से लगातार भारत ने टेस्ट सीरीज घर में जीती हैं।विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने अलग -अलग समय में शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रचे और साथ ही कई बड़े रिकॉर्ड बनाने का काम किया।

IND vs ENG 41 वर्षीय खिलाड़ी ने दिखाई चीते जैसी फुर्ती, हवा में उछलकर लपका हैरतअंगेज कैच, देखें VIDEO
 

https://samacharnama.com/

बता दें कि टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में चौथा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। आखिरी टेस्ट मैच और खेला जाना है, जिसका असर भारत पर नहीं होगा।

https://samacharnama.com/

टीम इंडिया के लिए चौथे टेस्ट मैच में बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल और कप्तान रोहित शर्मा ने भी जलवा दिखाया, वहीं गेंदबाजी में डेब्यू मैच खेलने वाले आकाश दीप, दिग्गज स्पिनर आर अश्विन और रविंद्र जडेजा का योगदान रहा।

Share this story

Tags