ऑस्ट्रेलिया से अफ्रीका तक पिछली 17 सीरीज में आज तक टेस्ट क्रिकेट में भारत रहा है अजेय, हराना हुआ नामुमकिन
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का जलवा रहा है। कई सालों में भारतीय टीम अपनी घरेलू जमीन पर अजेय रही है।भारत ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया से लेकर इंग्लैंड जैसी टीमों को अपने घर में टेस्ट सीरीज के तहत धूल चटाई है। भारत ने हाल ही में इंग्लैंड को चौथे टेस्ट मैच में मात देकर लगातार 17 वीं टेस्ट सीरीज जीती है।

भारत ने 22 फरवरी 2023 से लेकर 26 फरवरी 2024 तक ये सीरीज जीती हैं। साथ ही वह घर में लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने के मामले में टॉप पर है।एक तरह से भारत ने यह वर्ल्ड कायम कर दिया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 10-10 टेस्ट सीरीज लगातार जीतने कारनामा अपनी धरती पर किया था।

पहले 1994 से लेकर 2001 तक और फिर 2004 से लेकर 2008 तक । वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड ने लगातार 8-8 टेस्ट सीरीज घरेलू धरती पर जीती हैं। वेस्टइंडीज ने 1976 से लेकर 1998 तक और न्यूजीलैंड ने 2017 से लेकर 2021 तक ऐसा किया था।
IND vs ENG 4th Test भारत ने चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को 5 विकेट से रौंदा, सीरीज पर जमाया कब्जा

टीम इंडिया अपने घर पर पिछली 17 टेस्ट सीरीज से अजेय है और यह एक बड़ी उपलब्धि है। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है।रांची में दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा मैच खेला गया। बता दें कि टीम इंडिया ने चौथा टेस्ट मैच 5 विकेट से जीतकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली है।भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के साथ ही कई बड़े रिकॉर्ड भी बना डाले हैं।


