Samachar Nama
×

WTC Final के लिए पूर्व कोच ने दिया सुझाव, इस खिलाड़ी को दिया जाए डेब्यू का मौका 

Test--11111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन  का चुनाव करने में टेंशन में जरूर होंगे । सबसे बड़ा सवाल यह है कि ईशान किशन और केएस भरत में से बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज किसे मौका दिया जाएगा। इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर पेंच फंसा हुआ है।

WTC Final 2023: भारत के खिलाफ मैच से पहले Nathan Lyon ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कुछ कहा


IND vs AUS 2nd Test: दूसरे टेस्ट में शानदार जीत के बाद इन दिग्गज क्रिकेटरों ने तारीफों के साथ दी टीम इंडिया को बधाई

 

पिछले कुछ वक्त  में केएस भारत ने टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास नहीं किया है।वहीं ईशान किशन अच्छे फॉर्म में तो हैं लेकिन उन्होंने अभी तक भारत के लिए एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है ।इसके अलावा ये भी एक बड़ा सवाल है कि क्या ईशान  किशन टेस्ट मैच में इतने लंबे समय तक विकेटकीपिंग कर सकेंगे।इन दोनों खिलाड़ियों के मामले में पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी अपनी राय दी है।

WTC फाइनल की प्लेइंग XI  में Ashwin को नहीं मिलेगा मौका, इस दिग्गज के बयान से मच गई सनसनी

TEST

रवि शास्त्री का कहना है कि अगर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में दो स्पिनर खेलते हैं तो केएस भरत के साथ जाना सही रहेगा, लेकिन अगर दो स्पिन गेंदबाजों की जगह अगर एक स्पिन गेंदाबाज और चार तेज गेंदबाज खेलते हैं तो ईशान किशन टीम के लिए डेब्यू कर सकते हैं।

MS Dhoni की सर्जरी के बाद कब तक हो पाएगी वापसी, सामने आया बड़ा अपडेट

"ishan kishan `````33" "ishan kishan `````331111111111111" "ishan kishan `````3311111111" "ishan kishan `````33111"

रवि शास्त्री के द्वारा यह सुझाव  देने का मूल कारण यह है कि ज्यादा स्पिनर  होने पर विकेटकीपिंग में परेशान होती है।इस कारण टीम के लिए ईशान किशन सही विकल्प नहीं होंगे।खिताबी मैच में कप्तान रोहित शर्मा क्या रणनीति अपनाते यह देखना होगा , लेकिन ईशान किशन अपने टेस्ट डेब्यू का इंतेजार बेसब्री से जरूर कर रहे हैं।

"ishan kishan `````33" "ishan kishan `````331111111111111" "ishan kishan `````3311111111" "ishan kishan `````33111"

Share this story