IPL 2021 के बीच इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी मोईन अली ने किया संन्यास का ऐलान, जानिए आखिर क्यों
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2021 के बीच इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने बड़ा फैसला लिया है।दरअसल उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला लिया है और वह इंग्लैंड के लिए लंबे प्रारूप के तहत खेलते हुए नजर नहीं आएँगे। मोईन अली ने अपने इस फैसले के बारे में इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट, कोच सिल्वर वुड और सेलेक्टर्स को पिछले हफ्ते ही बता दिया था ।
IPL 2021 हैट्रिक लेकर Harshal Patel ने रचा इतिहास, बना डाले कई बड़े रिकॉर्ड्स
मोईन अली ने टेस्ट से संन्यास का फैसला व्हाईट बॉल क्रिकेट पर फोकस करने के इरादे से लिया है। मोईन अली ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने इँग्लैंड के लिए 11 पारियों में 28.29 की औसत से 2914 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं।
IPL 2021 CSK और RCB की धमाकेदार जीत के बाद Points Table में हुआ बड़ा बदलाव, देखें यहां

इसके अलावा 36.66 की औसत से कुल 195 विकेट भी उन्होंने झटके हैं। टेस्ट को भले ही मोईन अली अलविदा कह रहे हैं लेकिन वह इंग्लैंड के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे। वह काउंटी क्रिकेट और फ्रेंचाईज क्रिकेट में भी खेलेंगे। इसके अलावा प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी वह खेलते नजर आ सकते हैं।
IPL 2021रोहित के धुरंधरों पर भारी पड़ी विराट सेना, बैंगलोर ने मुंबई को 54 रनों से हराया

हालांकि इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया है । अपने टेस्ट करियर में मोईन अली ने कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम की और रिकॉर्ड बनए, लेकिन एक मलाल उन्हें रहने वाला है। वो यह कि मोईन अली टेस्ट में 3000 रन और 200 विकेट लेने वाले खिलाड़ी नहीं बन सके, जिस उपलब्धि के वो बेहद थे। इस उपलब्धि को अपने नाम करने से मोईन अली 84 रन और 5 विकेट दूर थे।


