Samachar Nama
×

IND vs ENG हार के बाद इंग्लैंड ने बदली रणनीति, आखिरी टेस्ट के लिए चुनी खतरनाक टीम

IND vs ENG-1-1-

स्पोर्ट्स न्यूज डेस्क।   भारत के खिलाफ ओवल में चौथे टेस्ट मैच  में मिली हार के बाद इंग्लैंड ने रणनीति में बदलाव किया है। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ होने वाले आखिरी टेस्ट मैच के लिए  खतरनाक टीम चुनी है। भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच 10 सितंबर से खेला जाएगा।  इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट मैच के लिए दो खतरनाक  खिलाड़ियों को एक बार फिर से टीम में जगह दी है

IND vs ENG टीम इंडिया ने जमकर मनाया जीत का जश्न, इंटरनेट पर छाया VIDEO
 


IND vs ENG-1-1-

इंग्लैंड के स्टार  स्पिनर जैक लीच के  एक बार फिर से     टीम  में वापसी हुई है। इस साल ही   शुरुआत में लीच  ने भारत के खिलाफ  शानदार प्रदर्शन किया था। जैक लीच के  अलावा  एक और  खिलाड़ी  इंग्लैंड टीम में लौटा है  वो हैं जोस बटलर। बता दें कि जोस बटलर को  अपने दूसरे बच्चे के  जन्म की वजह से   टीम से बाहर होना पड़ा था लेकिन अब  वो एक बार फिर टीम में वापसी करेंगे।

T20 World Cup  टूर्नामेंट के शुरु होने से एक महीने पहले क्यों किया जा रहा है टीमों का ऐलान, जानिए कारण 
 


IND vs ENG-1-1-

जोस बटलर काफी खतरनाक हैं जो भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं। गौरतलब हो कि    ओवल टेस्ट मैच  में शर्मनाक हार  के बाद इँग्लैंड की टीम आलोचनाओं का सामना कर रही है।चौथे टेस्ट मैच के तहत पांचवें दिन   इंग्लैंड टीम आसानी से जीत  रही थी क्योंकि उसके पास दस  विकेट बचे हुए थे

IND vs ENG ओवल टेस्ट में  शर्मनाक हार के बाद, इंग्लैंड के ऊपर भड़का ये दिग्गज

IND vs ENG-1-1-

और उसे  आखिरी दिन  291 रन  और बनाने थे।    भारत ने इंग्लैंड के सामने    368 रनों का लक्ष्य रखा । इंग्लैंड ने आखिरी दिन  77 रन से आगे खेलना शुरु किया था  लेकिन पूरी टीम  210 रनों पर जाकर ही ढेर हो गई। चौथा टेस्ट मैच गंवाने के साथ ही इंग्लैंड पर   सीरीज हार का खतरा मंडरा गया है।

IND vs ENG-1-1-

पांचवे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम:
जो रूट (कप्तान), मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, डेविड मालन, क्रेग ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड 

Share this story