Samachar Nama
×

T20 World Cup  टूर्नामेंट के शुरु होने से एक महीने पहले क्यों किया जा रहा है टीमों का ऐलान, जानिए कारण 
 

ima

स्पोर्टस न्यूज़ डेस्क। टी  20 विश्व कप का आयोजन इस  साल  अक्टूबर- नवंबर में यूएई और ओमान में  होने वाला है। टी 20विश्व कप की मेजबानी  बीसीसीआई के हाथों  में रहने वाली है । कोरोना  वायरस की वजह से टी 20विश्व कप  का आयोजन   आसान  नहीं रहने वाला है।ऐसे में इस टूर्नामेंट का  आयोजन कड़े  प्रोटोकॉल के   तहत होगा।

IND vs ENG ओवल टेस्ट में  शर्मनाक हार के बाद, इंग्लैंड के ऊपर भड़का ये दिग्गज
 

t20 world cup icc 7

आईसीसी ने टी  20विश्व कप में के लिए   15 खिलाड़ियों और आठ आधिकारियों को लाने की  अनुमति टूर्नामेंट में भाग लेने वाले देशों को दी है। आईसीसी ने टीम के ऐलान के लिए     10 सितंबर की समय सीमा तय  की है। माना जा रहा है कि  कोरोना की वजह से    टीमों का ऐलान जल्द किया जा रहा है। बता  दें कि आईसीसी ने   कोविड -19  और बायो बबल की स्थिति को देखते हुए  टी 20 विश्व कप में भाग लेने वाले देशों को  अतिरिक्त  खिलाड़ियों  को टीम के साथ लाने की अनुमति  दी है  लेकिन इसका  खर्च संबंधित  बोर्डों को  वहन करना होगा ।

Shardul Thakur या Rohit Sharma नहीं बल्कि इस भारतीय  की वजह से इंग्लैंड को मिली हार , Joe Root ने बताया नाम 
 

t20 world cup icc 7

आईसीसी सिर्फ 15 खिलाडि़यों और    आठ आधिकारियों का खर्च ही वहन  करेगी।टी 20 विश्व कप का आयोजन  17 अक्टूबर से   14 नवंबर के बीच होगा। आठ देशों की क्वालीफाइंग टूर्नामेंट को  23 सितंबर से खेला जाएगा, जिसमें  श्रीलंका, बांग्लादेश और आयरलैंड की टीमें भी  शामिल हैं।

PAK क्रिकेट में मचा बवाल, मिस्‍बाह और वकार के इस्तीफे के बाद Mohammad Amir ने कर दिया ये ऐलान
 

t20 world cup icc 7

इनमें से चार टीमें सुपर 12  चरण के लिए  क्वालीफाई करेंगी। आईसीसी ने सभी बोर्डों को सूचित किया है कि वे आइसोलेशन अवधि शुरु होने से से पांच दिन  पहले तक अपनी टीम में अंतिम समय  में  बदलाव कर  सकते हैं। कोरोना के खतरे को देखते हुए  खिलाड़ी टूर्नामेंट के दौरान बायो बबल में रहेंगे।

t20 world cup icc 7

Share this story