ENG vs NZ, T20 World Cup 2021 जानिए किस Playing 11 के साथ उतर सकते हैं इंग्लैंड और न्यूजीलैंड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से होगा। दोनों टीमों के बीच अबु धाबी के शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ंत होगी। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने सुपर 12 राउंड में पांच मैचों में से चार में जीत दर्ज की थी।
Virat Kohli ने Ravi Shastri और बाकी सपोर्ट स्टाफ के लिए किया इमोशनल ट्वीट, जानें क्या कहा

इंग्लैंड एक बार खिताब अपने नाम कर चुकी है , वहीं न्यूजीलैंड की टीम पहली बार टी 20 विश्व कप फाइनल में पहुंचने की कोशिश करेगी। बता दें कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 20 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। इस दौरान इंग्लिश टीम का पलड़ा भारी रहा है । इंग्लैंड ने 13 मैचों में विजयी पताका फहराई और न्यूजीलैंड को सिर्फ 7 मैचों में ही जीत नसीब हो सकी।

पिछले पांच मैचों की बात करें तो कीवी टीम का दबदबा रहा है । न्यूजीलैंड ने तीन और इंग्लैंड ने दो मुकाबलों में जीत का स्वाद चखा ।टी 20 विश्वकप की बात की जाए तो इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की 5 बार टक्कर हुई है जिसमें इयोन मॉर्गन की अगुवाई वाली टीम एक कदम आगे रही है।
CSK के खिलाड़ी ने की भविष्यवाणी, पाकिस्तान जीतेगा T20 World Cup का खिताब

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI की बात की जाए तो चोटिल जेसन रॉय के कारण सैम बिलिंग या डेविड विलि में किसी एक को मौका मिल सकता है । जेसन रॉय की गैरमौजूदगी में बटलर और बेयरस्टो पारी का आगाज कर सकते हैं ।दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने शुरुआत तीन मैचों में से चार के तहत जीत दर्ज की है । न्यूजीलैंड की टीम अपने विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगी।

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-11 इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, मोइन अली, सैम बिलिंग्स/डेविड विली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड, आदिल राशिद।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11 केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट।

