ENG vs AUS 3rd Test: पहले दिन गेंद और बल्ले से छाए मिचेल मार्श, इंग्लैंड के लिए वुड ने चटकाए 5 विकेट
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार से हेडिंग्ले मैदान पर एशेज सीरीज 2023 का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन ही दोनों टीमों के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिली।मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम जहां पहली पारी में मिचेल मार्श के शानदार 118 रनों की पारी के दम पर 263 रन के स्कोर पर सिमटी।
Yashasvi Jaiswal ने की विस्फोटक बल्लेबाजी, प्लेइंग इलेवन के लिए ठोका दावा
वहीं इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि कंगारू पारी के जवाब में उतरी इंग्लैंड ने पहले दिन स्टंप तक 68 रन पर 3 विकेट खो दिए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने आक्रामक बल्लेबाजी का नजारा पेश किया ।मार्श ने हेड के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए सिर्फ 168 गेंदों में 155 रनों की साझेदारी कर दी।
SuryaKumar Yadav की तुलना डीविलियर्स से मत कीजिए, जानिए आखिर क्यों
मार्श जब आउट हुए तो उस वक्त 118 गेंदों में 118 रन बना चुके थे।आखिरी सत्र में ऑस्ट्रेलिया की पारी को समाप्त होने में ज्यादा वक्त नहीं लगा।263 के स्कोर पर कंगारू टीम ऑलआउट हो गई।इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने 34 रन देते हुए 5 विकेट लिए।
ODI World Cup 2023: अब जाकर टीम इंडिया का फाइनल हुआ शेड्यूल , इन 9 टीमों से होगी भिड़ंत
वहीं क्रिस वोक्स ने 3 जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2 विकेट हासिल किए।पहले इंग्लैंड को 19 ओवर की बल्लेबाजी करने का मौका मिला , जहां इंग्लैंड 68 रन बना पाई और उसने 3 विकेट गंवाए। बेन डकेट को 2, हैरी ब्रूक को 3 रन के स्कोर पर कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने आउट किया । वहीं मिचेल मार्श ने जैक क्राउली को 33 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। पहले दिन स्टंप तक जो रूट 19 और जॉनी बेयरस्टो 1रन बनाकर नाबाद रहे।