Yashasvi Jaiswal ने की विस्फोटक बल्लेबाजी, प्लेइंग इलेवन के लिए ठोका दावा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई से खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम अभ्यास मैच खेल रही है। अपनी तैयारी के लिए टीम इंडिया इंट्रा स्क्वॉड मैच खेल रहे हैं, जहां यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने जलवा दिखाया। यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए प्लेइंग इलेवन के लिए दावा ठोक दिया है।
16 सदस्यीय भारतीय टीम बारबडोस के कुछ स्थानीय खिलाड़ियों के साथ मिलकर 2 दिनों का अभ्यास मैच खेल रहे हैं । मैच के पहले दिन विराट कोहली ने जल्द अपना विकेट गंवाया, लेकिन इससे पहले यशस्वी जायसवाल और रोहित रन बनाते नजर आए।ख़बरों की मुताबिक यशस्वी जायसवाल ने अपनी इस पारी में 76 गेंदों में तेजी से 54 रन बनाए और टेस्ट डेब्यू के लिए अपने दावे को मजबूती दी।
खास बात यह है कि यशस्वी जायसवाल को इस मैच में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए उतारा गया। माना जा रहा कि यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट डेब्यू के लिए दावेदारी मजबूत की है। कप्तान रोहित शर्मा बतौर ओफनर उन्हें खिला सकते हैं।
ऐसे में शुभमन गिल को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करनी होगी।अभ्यास मैच के पहले दिन रोहित शर्मा ने भी अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया।हिटमैन ने अपने ट्रेडमार्क पुल शॉट पर एक जबरदस्त छक्का जड़ा ।रोहित शर्मा ने अब तक करीब 67 गेंदों का सामना किया और इसके बाद रिटायर हो गए।अपनी फॉर्म के कारण सवालों का सामना कर रहे कप्तान रोहित को उम्मीद होगी कि इस तरह के बैटिंग वह टेस्ट में भी जारी रखें।
India's warm up match.
Video Courtesy: Instagram/cricbarbados#IndianCricketTeam pic.twitter.com/ZawSnvYsqt
— Aniket (@anikkkett) July 5, 2023
Virat Kohli giving tips to Yashasvi Jaiswal during the practice session yesterday. Fav cricketer of the youngsters 🤍pic.twitter.com/wGF8ebbU6V
— Akshat (@AkshatOM10) July 5, 2023