'हिला डाला ना...' विस्फोटक शतक के बाद मैक्सवेल के ओवर में ठोके 30 रन तो इंटरनेट पर छाए रितुराज गायकवाड़
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी 20 मैच में रितुराज गायकवाड़ ने अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। गायकवाड़ ने ना केवल शतक जड़ा, बल्कि कंगारु गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। यही नहीं रितुराज गायकवाड़ ने कंगारू ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के आखिरी ओवर में बल्ले से जमकर तबाही मचाई। रितुराज गायकवाड़ ने भारतीय पारी के 20 वें ओवर में पहली गेंद पर छक्का जड़ते हुए 52 गेंदों के साथ अपना शतक पूरा किया।
Ruturaj Gaikwad ने मचाया कोहराम, कंगारुओं की बखिया उधड़ते हुए जड़ा पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक

मैक्सवेल के ओवर में उन्होंने 3 छक्कों के अलावा दो चौके उड़ाए। मैक्सवेल का यह ओवर काफी महंगा रहा , जिसमें उन्होंने 30 रन खर्च किए।रितुराज गायकवाड़ की पारी के दम पर टीम इंडिया एक शानदार स्थिति में पहुंच पाई।वरना टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी।

यश्स्वी जायसवाल के रूप में टीम को पहला बड़ा झटका लग गया था। रितुराज गायकवाड़ टीम के लिए दूसरे ओपनर थे और ऐसे में उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी थीऔर इस बात को ध्यान में रखते हुए वह टीम की उम्मीदों पर काफी खरे उतरे ।
Suryakumar Yadav ने तीसरे टी 20 में की विस्फोटक बल्लेबाजी, लेकिन अर्धशतक लगाने से चूके

यही वजह है कि क्रिकेट फैंस भी रितुराज गायकवाड़ के मुरीद हो गए हैं और सोशल मीडिया पर इस भारतीय बल्लेबाज को सलाम किया जा रहा है। बता दें कि रितुराज गायकवाड़ ने मुश्किल परिस्थिति में जिस तरह से यह पारी खेली है, उसकी तारीफ की जा रही है।मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारतीय टीम 20 ओवर में 3 विकेट पर 222 रन बनाने में सफल रही। गायकवाड़ के अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने भी बल्ले से योगदान दिया। सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंदों में 39 और तिलक वर्मा ने 24 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए।
Yethina prathi velu muduchukovali jarina prathi noru musukovali #RuturajGaikwad pic.twitter.com/Zob3nOJO4A
— JALSA (@Venk___ieeeee) November 28, 2023
#RuturajGaikwad took revenge from the Aussies and Maxwell for Rohit's wicket today. What a knock.
— Anurag Rekhi (@Dravidict) November 28, 2023
21 of 21
102 of 36
It's just crazy acceleration.#INDvAUS #T20IRutuuuuuu ka rajjjj❣️💪 💯#RuturajGaikwad#INDvsAUS pic.twitter.com/ujiBr3oPLo
— Tushar Bedkute (@tushar_bed) November 28, 2023
— ViraT Fan (@RANJIIT999) November 27, 2023
VIRAT KOHLI Instagram Story'
Is Everything Okay My King 🫣.#ViratKohli #KingKohli pic.twitter.com/ECtLtEAlvp


