Ruturaj Gaikwad ने मचाया कोहराम, कंगारुओं की बखिया उधड़ते हुए जड़ा पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी 20 मैच में धाकड़ और स्टार बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ ने बल्ले से कोहराम मचाने का काम किया है।गुवाहाटी में खेले जा रहे मैच के तहत रितुराज गायकवाड़ ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया । रितुराज गायकवाड़ ने ना केवल टी 20 अंतर्राष्ट्रीय बल्कि अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला शतक जड़ा है । टीम के लिए बतौर ओपनर खेलने उतरे रितुराज गायकवाड़ ने अंत तक बल्लेबाजी की और वह शतक ठोककर नाबाद लौटे ।

मैच में टीम की शुरुआत खराब रही थी, लेकिन रितुराज गायकवाड़ ने पारी को आगे बढ़ाते हुए और टीम को संभाला। रितुराज गायकवाड़ ने पहले अपना अर्धशतक पूरा किया, वहीं इसके बाद संभलकर खेलते हुए 52 गेंदों में शतक जड़ दिया। गायकवाड़ ने मैक्सवेल की गेंद पर छक्का जड़कर शतक पूरा किया।
Suryakumar Yadav ने तीसरे टी 20 में की विस्फोटक बल्लेबाजी, लेकिन अर्धशतक लगाने से चूके

यही नहीं पारी के आखिरी ओवर में मैक्सवेल की जमकर धुनाई करते हुए गायकवाड़ ने 30 रन भी बटोरे । बता दें कि रितुराज गायकवाड़ के दम पर ही टीम का स्कोर 200 के पार पहुंच पाया।मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।
भारत के खिलाफ लगातार हार के बाद कंगारू टीम में मची भगदड़, मैक्सवेल-स्मिथ समेत 6 खिलाड़ी लौटे घर

भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए गायकवाड़ के शतक के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट पर 222 रन बनाने का काम किया।रितुराज गायकवाड़ के अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंदों में 5 चौके और दो छक्कों की मदद से 39 रन की पारी खेली। तिलक वर्मा ने 24 गेंदों में 4 चौके की मदद से नाबाद 31 रन की पारी खेली।बता दें कि भारतीय टीम की निगाहें तीसरे टी 20 मैच में भी जीत पर हैं।


