Samachar Nama
×

IND VS ENG KL Rahul के साथ हुई बेईमानी, जानिए क्यों उठी ये बात

KL Rahul sad out

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।।भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में जारी चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी  में स्टार  ओपनर बल्लेबाज केएल  राहुल को विकेट को लेकर विवाद खड़ा हो  गया है। दरअसल एंडरसन ने   34 वें ओवर में केएल राहुल को    46 रनों के स्कोर पर    पवेलियन की राह दिखाई और भारत को पहला झटका।

Virat Kohli ने सोशल मीडिया पर फिर मचाया तहलका, बनाया एक और रिकॉर्ड
 


KL RAHUL

केएल  राहुल का विकेट  के पीछे जॉनी बेयरस्टो ने कैच लपका ।   वैसे तो  राहुल को अंपायर ने नॉटआउट दिया था लेकिन  यहां इंग्लैंड ने रिव्यू लिया।  तीसरे अंपायर ने   केएल राहुल को आउट दिया। केएल राहुल को  थर्ड अंपायर के फैसले से  हैरान नजर आए। हालांकि उन्हें फिर पवेलियन लौटना पड़ा है।

IND VS ENG  ओवल टेस्ट में लंच तक टीम इंडिया की दूसरी पारी का स्कोर 1 पर 108 रन
 


KL RAHUL ROHIT SHARMA TEST

केएल राहुल को इस तरह आउट    देने से  कॉमेंट्री कर रहे दिग्गज सुनील गावस्कर भी खुश नहीं  दिखे।  उन्होंने तीसरे अंपायर के  फैसले पर    आपत्ति भी जाहिर की । बता दें कि जेम्स एंडरसन ने बेहतरीन   लेंग्थ हिट  और गेंद  पड़कर बाहर की ओर  गई ।केएल राहुल ने  गेंद को खेलने की कोशिश की लेकिन वह  यहां  चूक गए।

IPL 2021 Phase 2 नेट सेशन में  Suresh Raina ने जड़ा ऐसा छक्का, VIDEO देख फैंस के उड़ेंगे होश
 

KL Rahul  test

मुकाबले में केएल राहुल का आउट होना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका रहा है। भारतीय टीम की निगाहें अब दूसरी पारी के तहत बड़ी बढ़त हासिल करने पर रहने वाली हैं। इंग्लैंड ने भारत की  191 रनों की पारी के जवाब में पहली पारी के तहत 290 रनों बनाए थे। भारत की दूसरी पारी के तहत केऎल राहुल और रोहित शर्मा की  जोड़ी ने  सधी हुई शुरुआत  दी थी।

KL Rahul  test

Share this story