Samachar Nama
×

  IPL 2022 पर भी कोरोना वायरस का संकट,  क्या  एक बार फिर से भारत  से बाहर होगा टूर्नामेंट

IPL 2022

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पूरी दुनिया में  कोरोना वायरस की तीसरी लहर कहर ढाह  रही है।कोरोना का   नया वेरिएंट ओमीक्रॉन ने दहशत मचा दी । वहीं भारत में भी  कोरोना  वायरस के   केस तेजी से निकल रहे हैं। कोरोना का असर भारत में   क्रिकेट पर भी पड़ रहा है।  

NZ vs BAN 2nd Test कीवी कप्तान Tom Latham रचा नया इतिहास, ठोका दूसरा दोहरा शतक


IPL 2022 Mega Auction पर पडा कोरोना का काला साया, क्रिकेट फैंस को लग सकता है झटका!

कोरोना वायरस की वजह से बीसीसीआई   कई घरेलू  टूर्नामेंट को स्थगित कर चुकी है। वहीं   आईपीएल  पर भी  कोरोना वायरस से संकट पैदा हो  गया है। सवाल खड़ा हो गया है कि क्या  कोरोना वायरस की वजह से   आईपीएल  का आयोजन  एक बार फिर से भारत में नहीं हो पाएगा । गौरतलब हो कि   इससे पहले कोरोना के चलते आईपीएल 2020 और आईपीएल   2021 के दूसरे फेज का आयोजन भारत से बाहर यूएई में हुआ है ।अब    माना जा रहा है कि    आईपीएल  2022  का आयोजन भी बाहर हो  सकता है।

IND vs SA  आखिरी टेस्ट में Mohammed Shami अपने नाम करेंगे बड़ी उपलब्धि, दिग्गजों के खास क्लब में होंगे शामिल

IPL 2022 मेगा ऑक्शन से पहले RCB को लगा बडा झटका, इस दिग्गज खिलाडी ने की संन्यास की घोषणा 

बीसीसीआई  की टेंशन तो बड़ी हुई  है लेकिन बोर्ड आईपीएल 2022   का आयोजन भारत में  कराना चाहता है, लेकिन    कोरोना की वजह से  स्थिति खराब रहती है तो   फिर टूर्नामेंट का आयोजन कैसे  भारत में होगा।  बता दें कि आईपीएल 2022 से पहले मेगा ऑक्शन फरवरी में होने वाला है ।

केपटाउन टेस्ट में Ashwin के पास सुनहरा मौका , तोड़ देंगे इन दिग्गजों के रिकॉर्ड्स

IPL 2022 Auction, 5 स्पीडस्टर जो मेगा नीलामी में बैंक रिकार्ड को तोड़ सकते हैं

ख़बर है कि मेगा ऑक्शन की  की तारीखों को  आगे बढ़ाया जा सकता है और  इसके पीछे कीवजह कोरोना ही है। बीसीसीआई कोरोना को लेकर  बनी हुई स्थिति पर नजर बनाए है। बोर्ड  अलग  - अलग  ऑप्शन पर विचार कर रहा है , जिसमें एक  ही शहर में सभी मैच कराए जा सकते हैं या एक बार फिर  आईपीएल को विदेसी धरती पर करवाया जा सकता है।ख़बरों की माने तो  बीसीसीआई मुंबई में पूरे आईपीएल का आयोजन कराने  पर  भी विचार कर रहा है क्योंकि  यहां तीन मैदान की उपलब्धता है।

IPL 2022, 5 बड़ी और नई चीजें जो आईपीएल 2022 को और अधिक रोमांचक, प्रशंसकों के लिए ज्यादा दिलचस्प बना देगी

Share this story