Samachar Nama
×

IND vs SA  आखिरी टेस्ट में Mohammed Shami अपने नाम करेंगे बड़ी उपलब्धि, दिग्गजों के खास क्लब में होंगे शामिल

shami

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर  तेज  गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अब तक शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन के  सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले  गए पहले टेस्ट  की पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट और दूसरी पारी में 3 विकेट झटके ।

केपटाउन टेस्ट में Ashwin के पास सुनहरा मौका , तोड़ देंगे इन दिग्गजों के रिकॉर्ड्स

shami

मोहम्मद शमी ने जोहान्सबर्ग के दूसरे टेस्ट मैच में तीन विकेट चटकाए थे।वहीं  सीरीज  के पहले दो टेस्ट मैच में11 विकेट ले चुके हैं।मोहम्मद शमी के पास  केपटाउन में होने वाले आखिरी टेस्ट मैच  में और  कुछ विकेट  अपने नाम करने का मौका होगा। मोहम्मद शमी    आखिरी टेस्ट मैच में   बड़ी उपलब्धि  अपने नाम कर सकती है,
  IND VS SA केपटाउन टेस्ट से पहले हुई बड़ी ​भविष्यवाणी,  ये  टीम जीतेगी टेस्ट सीरीज

Mohammed Shami  ने बताया , कैसे  WTC का फाइनल जीत सकती है टीम इंडिया

साथ ही अनिल  कुंबले और जवागल  श्रीनाथ जैसे दिग्गज गेंदबाजों की  सूची  में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि मोहम्मद शमी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ   अब तक 20 टेस्ट पारियों में    45 विकेट लिए हैं जो कि उनके करियर में अब तक  किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा है। शमी अगर तीसरे टेस्ट मैच में  5 विकेट और लेते हैं तो वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ  50 विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय  गेंदबाज और श्रीनाथ के बाद दूसरे  भारतीय  तेज गेंदबाज बन जाएंगे।

ख्वाजा ने कहा, England ने मैच ड्रॉ कराने के लिए संघर्ष किया

IPL 2020 के आगाज से पहले Mohammed Shami ने तेज गेंदबाजो को इस बात के लिए किया अगाह

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले   गेंदबाजों की सूची में  अनिल  कुंबले टॉप पर हैं।उनके नाम  84  विकेट हैं।उनके बाद जवागल श्रीनाथ ने 64 , हरभजन सिंह ने 60 विकेट और अश्विन ने 56 विकेट लिए हैं।गौरतलब हो कि मोहम्मद शमी ने सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में  अपने  करियर में  200  विकेट हासिल  किए थे।वह ऐसा करने वाले पांचवें  भारतीय तेज गेंदबाज   बने थे।साथ ही वह  टेस्ट में 200 विकेट लेने वाले 11 वें भारतीय   गेंदबाज भी बने थे।

Eng  दौरे पर रवाना होने से पहले Mohammad Shami ने  ली कोरोना वैक्सीन  की पहली डोज, शेयर की फोटो

Share this story