Samachar Nama
×

IND vs SA  प्लेइंग XI चुनना कप्तान Virat Kohli के लिए होगा सिरदर्द, इन खिलाड़ियों के बीच टक्कर
 

कप्तानी विवाद पर अलग-थलग पड़े Virat Kholi अब इस  दिग्गज ने भी लगाई फटकार, बोले पहले.....

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और  दक्षिण अफ्रीका के  बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज  खेली जानी है । टेस्ट सीरीज का आगाज  26 दिसंबर से होगा । पहला मुकाबला सेंचुरियन में  खेला जाएगा। माना जा रहा है कि पहले टेस्ट  मैच के लिए   प्लेइंग इलेवन चुनना, कप्तान  विराट कोहली के लिए आसान नहीं रहने वाला है।

Ashes को लेकर इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी, इंग्लैंड  को 5-0 से मिलेगी हार 
 

virat test sad

प्लेइंग  इलेवन की बात की जाए  तो  केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ओपनिंग की जिम्मेदारी निभा सकती है। विराट कोहली  आक्रामक कप्तान माने जाते हैं और   5 गेंदबाजों के साथ  टेस्ट मैचों में उतरना पसंद करते हैं। ऐसा वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी  करते नजर आ सकते हैं।   ऑलराउंडर  रविंद्र जडेजा  7 वें नंबर बल्लेबाजी करते हैं लेकिन वह सीरीज का हिस्सा नहीं हैं और ऐसें  उनकी गरैमौजूदगी में शार्दुल ठाकुर  को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

पाकिस्तान के मौजूदा समय के इन 3 खिलाड़ियों के मुरीद हैं Ashwin, खुद किया खुलासा 
 

ind vs sa test 661--1.jpg

भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा, मुझे लगता है कि अगर टीम पांच गेंदबाजों के साथ उतरेगी  तो शार्दुल  सबसे  अच्छे विकल्प हैं क्योंकि सातवें नंबर पर   बल्लेबाजी का विकल्प भी देते हैं और हमारे पास आर अश्विन भी हैं। साथ ही उन्होंने कहा, टीम में चार गेंदबाजों की जगह लगभग तय है , जिसमें जसप्रीत बुमराह मोहम्मद शमी , अश्विन और मोहम्मद सिराज  का नाम आता है।

IND vs SA  Ajinkya Rahane का कटेगा पत्ता,  ये  खिलाड़ी है Playing 11 में जगह पाने का मजबूत दावेदार
 

Virat Kohli test sa

मुझे नहीं लगता है कि मौजूदा लय को देखते हुए इशांत को जगह मिलेगी। सेंचुरियन की पिच पर  गेंदबाज जल्द थक जाते हैं और चार  गेंदबाजों के मामले में उनके थकने की संभावना अधिक होगी।ऐसे  में   भारत के पास  पांच गेंदबाजी विकल्प होने  ही चाहिए।सेंचरियन टेस्ट मैच के तहत विराट कोहली कैसी प्लेइंग इलेवन उतारते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा।
Kohli vs BCCI कहें या Virat vs Ganguly दोनों के नीच तनातनी की असली वजह का खुलासा किया इस Pakistani Cricketer ने

इस Playing 11 के साथ उतर सकता है भारत: 

मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और उमेश यादव
 

Share this story