Samachar Nama
×

CPL 2021 लाइव मैच  के दौरान मैदान पर हुई  मुर्गे की एंट्री, जानिए  फिर क्या हुआ,  देखें VIDEO
 

FF

स्पोर्टस न्यूज़ डेस्क।। इन दिनों कैरेबियन प्रीमियर   2021 का आयोजन किया जा रहा है।टूर्नामेंट  में लगातार   एक से बढ़कर  एक धमाकेदार    मैच देखने को मिल रहे हैं। वैसे सीपीएल  में बीते दिन हुए मैच के  तहत तो मैदान पर मुर्गे के ही  एंट्री हो गई। बता दें कि   सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स     और गुयाना अमेजन वॉरियर्स    के बीच खेले गए   मैच के दौरान  मैदान पर एक  मुर्गा घुस आया ।

'इंग्लैंड तेज गेंदबाज James Anderson भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद लेंगे संन्यास'


01-11-

वीडियो  सोशल मीडिया पर तेजी के साथ के साथ वायरल हो रहा है। बता दें कि सीपीएल 2021   के  8वें मैच में जब सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स  बल्लेबाजी कर  रही थी तब  10 वें ओवर  के बाद मुर्गे  ने मैदान   में एंट्री मारी । ये पक्षी काफी देर तक शान से मैदान   में चहलकदमी करता  रहा । सीपीएल ने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से    मुर्गे का वीडियो शेयर किया  गया है।

Danish Kaneria ने इस खिलाड़ी को बताया सर्वश्रेष्ठ कप्तान,  विराट , रूट और बाबर का नहीं लिया नाम 
 

01-11-

वीडियो में  मुर्गे को   पिच इंवेडर  बताया गया है ।फैंस भी इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। मैच की बात करें तो सेंट किट्स की टीम   यह मैच 6 विकेट से जीतने में सफल रही है।मुकाबले में गुयाना अमेजन  वॉरियर्स ने  20 ओवर में  3 विकेट  खोकर 166 रन बनाए।   गुयाना के लिए  हफीज   ने   59 गेंदों में  70 रनों की पारी खेली ।

Ravindra Jadeja ने इस इंग्लिश दिग्गज को भेंट की  अपनी जर्सी , जानिए आखिर क्यों 
 

01-11-

वहीं शिमरोन हेटमायर ने  35 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। वहीं इसके जवाब में सेंट किट्स ने    19.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 168 रन बनाकर जीत अपने नाम की।    सेंट किट्स के लिए   शेरफेन रदरफोर्ड  ने    34 गेंदों में   59 रनों की पारी खेली ।वहीं ईविन लुईस ने 30 और   डेवोन थॉमस ने  31 रनों की पारी का योगदान दिया।
 

01-11-


 

Share this story

Tags