Samachar Nama
×

'इंग्लैंड तेज गेंदबाज James Anderson भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद लेंगे संन्यास'

Virat Anderson-1-111

स्पोर्टस न्यूज़ डेस्क।। 39साल की उम्र  में भी इंग्लिश तेज गेंदबाज  जेम्स  एंडरसन  घातक प्रदर्शन कर रहे हैं।  जेम्स एंडरसन ने    भारत के खिलाफ हुए तीन टेस्ट मैचों में अच्छी  गेंदबाजी   करके  चर्चा बटोरी है। वैसे इन सब बातों के बीच पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव  हार्मिसन   ने कहा  है कि स्विंग किंग एंडरसन भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के बाद संन्यास ले लेंगे।

Danish Kaneria ने इस खिलाड़ी को बताया सर्वश्रेष्ठ कप्तान,  विराट , रूट और बाबर का नहीं लिया नाम 
 


Virat Anderson

बता दें कि  जेम्स एंडरसन ने मौजूदा टेस्ट सीरीज के तहत   13 विकेट  चटकाए हैं और वह अच्छी  लय में दिख रहे हैं जिसका फायदा  इंग्लैंड को भी मिल रहा है। एंडरसन की जबरदस्त घातक गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड भारत के खिलाफ लीड्स टेस्ट जीतकर सीरीज  में 1-1 की बढ़त हासिल कर पाया।

Ravindra Jadeja ने इस इंग्लिश दिग्गज को भेंट की  अपनी जर्सी , जानिए आखिर क्यों 

Virat Anderson

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच    एंडरसन के घरेलू मैदान ओल्ड ट्रैफर्ड  में खेला जाएगा  हार्मिसन का मानना है  कि इस  39 वर्षीय खिलाड़ी के लिए घरेलू दर्शकों   के सामने रिटायरमेंट  का फैसला सही होगा।

James Anderson Rohit Sharma --

संन्यास के ऐलान के साथ ट्रोल हुए  Stuart Binny, वाइफ Mayanti Langer भी आई लपेटे में

अनुभवी तेज गेंदबाज ने हालांकि  अपने कई इंटरव्यू में कहा है कि वह एशेज सीरीज  में खेलते नजर आएंगे जो  8 दिसंबर से शुरु होगी।टॉकस्पोर्ट्स  से बात करते हुए हार्मिसन ने कहा, मुझे यह  कहते हुए थोड़ा अजीब लग रहा है । मुझे नहीं पता है कि यह क्या है  लेकिन मुझे वास्तव में  एक भावना  लग रहा है  कि  जिमी एंडरसन  ओल्ड ट्रैफ्रट  के बाद रिटायर हो जाएंगे।

James Anderson Rohit Sharma --

Share this story

Tags