Samachar Nama
×

 Mohammed Siraj  के मुरीद हुए कप्तान Kohli, ऐसे की जमकर  तारीफ
 

 Mohammed Siraj

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का  शानदार प्रदर्शन जारी है।पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर  घातक प्रदर्शन करके सुर्खियों में आने वाले मोहम्मद सिराज अब इंग्लैंड दौरे पर भी धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। मोहम्मद सिराज ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में   दोनों पारियों में  4-4 विकेट लेकर भारत को  151 रनों से जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई।

Ind vs Eng  क्या लीड्स में Ashwin को मिलेगा मौका, जानिए मैच से पहले   क्या बोले कप्तान
 


Mohammad-Siraj---1-1-1-11-

भारतीय टीम अब  इंग्लैंड दौरे पर  तीसरा टेस्ट मैच  25 अगस्त से खेली जाएगी। इस मुकाबले में भी मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन पर नजरें  रहेंगी।वैसे तीसरे टे्सट मैच से पहले मोहम्मद सिराज की तारीफ कप्तान विराट कोहली ने खुद की है।  मुकाबले से एक दिन पहले विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मैं उसकी   प्रगति  से बिल्कुल  भी हैरान नहीं  , क्योंकि मैंने उसे  काफी करीब से देखा है ।

IND VS ENG लीड्स  की पिच को लेकर कप्तान Virat Kohli ने जताई हैरानी, मैच से पहले कही ये बात


वो ऐसा  खिलाड़ी  है जिसके पास  हमेशा अच्छा करने का कौशल था। इस कौशल को बढ़ावा देने के लिए आत्मविश्वास   की जरूत थी और ऑस्ट्रेलिया में हुई सीरीज में उसे यह आत्मविश्वास  मिल गया । कोहली  ने साथ ही कहा कि   सिराज के आत्मविश्वास   ने उन्हें आक्रामक बना दिया है ।

IND VS ENG तीसरे टेस्ट मैच से पहले James Anderson ने कप्तान  Joe Root  पर उठाए सवाल 

Mohammad-Siraj---1-1-1-11-

 विराट कोहली ने कहा , उसे अपने रंग में रंगा देखर मैं बेहद खुश हूं, वह ऐसा गेंदबाज बनेगा जो  आंख से आंख मिलाकर खेलेगा और खिलाड़ियों को आउट करने की कोशिश करेगा और जो डरेगा, वह पीछे नहीं हटेगा। मोहम्मद सिराज के आने से भारतीय टीम  का तेज गेंदबाज विभाग और  भी  घातक हो गया है। मोहम्मद सिराज   भारतीय टीम के तेज गेंदबाज विभाग में मोहम्मद सिराज  और जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर और मजबूती दे रहे हैं।

rrr

Share this story