Samachar Nama
×

IND VS ENG लीड्स  की पिच को लेकर कप्तान Virat Kohli ने जताई हैरानी, मैच से पहले कही ये बात
 

virat rohit test-1-1

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।  भारत  और इंग्लैंड की टीम    बुधवार  से तीसरे टेस्ट मैच के तहत आमने -सामने होने वाली है।  बता  दें कि  दोनों टीमों के बीच मुकाबला    लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाएगा। मैच से पहले कप्तान विराट कोहली  ने पिच को लेकर हैरानी जताई है ।

IPL 2021 Ishan Kishan ने बल्ले लिखा होता है  ये मंत्र, खिलाड़ी ने  खुद किया खुलासा 
 


Virat Kohli test

 विराट कोहली ने मैच से एक दिन पहले  प्रेस कॉन्फ्रेंस में   बड़ा  बयान दिया है।    विराट कोहली ने कहा , हमें लीड्स में ज्यादा घास की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा है नहीं । हमने    अपने 12  चुन लिए हैं। विराट कोहली ने यह भी  संकेत दिए हैं कि अश्विन  खेलेंगे या नहीं, इसका फैसला मैच से पहले होगा।

IND VS ENG तीसरे टेस्ट मैच से पहले James Anderson ने कप्तान  Joe Root  पर उठाए सवाल 
 


virat rohit test-1-1

बता दें कि भारतीय टीम ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में   151 रनों से जीत दर्ज की थी । टीम इंडिया  सीरीज में  1-0 से होगा । सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से ड्रॉ रहा था। अब भारतीय टीम अपनी लय को  बरकरार रखने के लिए ही मैदान में उतरने वाली है ।  टीम इंडिया की  निगाहें  इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट मैच में   मात  देकर दुगनी बढत हासिल करने पर रहने वाली हैं ।

IND vs ENG Michael Vaughan ने कप्तान Kohli को दी सलाह, इस गेंदबाज को करो प्लेइंग xi में शामिल

Lord's Test की जीत का भारतीय फैन्स ने जमकर जश्न मनाया, लंदन की सड़कों पर किया डांस, देखें VIDEO

 भारतीय टीम  शानदार फॉर्म में चल रही है और इस बात की बेहद कम संभावनाएं हैं  कि  लीड्स में भारत बदलाव के साथ   उतरे।दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम  भी  हार के बाद  अब वापसी के लिए तैयार हैं।  तीसरे टेस्ट मैच के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल सकती है ।हालांकि  कौन किस पर भारी पड़ता,  यह तो देखने वाली बात रहती है।

virat rohit test-1-1

Share this story