Samachar Nama
×

IND vs ENG शर्मनाक शिकस्त के बाद कप्तान जोस बटलर का फूटा गुस्सा, इसे माना हार के लिए दोषी
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम ने भारत दौरे पर टी 20 सीरीज के तहत शर्मनाक प्रदर्शन करके दिखाया। मेहमान टीम इंग्लैंड को आखिरी टी 20 मैच के तहत भी 150 रनों से हार का सामना करना पड़ा। यही नहीं सीरीज भी 1-4 से इंग्लैंड ने गंवाई है। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टी 20 मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया।

" अंग्रेजों से वसूला दुगना लगान " अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड की उड़ाई धज्जियां तो झूम उठे फैंस, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
 

https://samacharnama.com/

मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारत ने अभिषेक शर्मा की 135 रनों की तूफानी पारी के दम पर 20 ओवर में 9 विकेट पर 247 रन बनाए, इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 97 रन बना सकी। भारत के खिलाफ मिली शर्मनाक हार से कप्तान जोस बटलर निराश नजर आए।

इंग्लैंड सीरीज में Varun Chakravarthy ने घातक प्रदर्शन से मचाई खलबली, इतिहास रच बनाया बड़ा रिकॉर्ड
 

https://samacharnama.com/https://samacharnama.com/

हार के बाद जोस बटलर ने बड़ा बयान दिया है और कहा कि, हम इस हार से काफी ज्यादा निराश हैं। हमने कुछ चीजें अच्छी की लेकिन हमें कुछ चीजों में और ज्यादा अच्छा करने की जरूरत है। जो भारत ने खेला, हम उसी स्टाइल का क्रिकेट खेलना चाहते हैं और उसमें और ज्यादा बेहतर करना चाहते हैं।

37 गेंदों में शतक.. वानखेडे़े में उड़ाए 13 छक्के, Abhishek Sharma के तूफान से लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी
 

https://samacharnahttps://samacharnama.com/ma.com/

साथ ही उन्होंने कहा, भारतीय टीम शानदार टीम है, खासकर घर पर। ऐसे में हमें वानखेड़े में आकर फैंस का एक अलग तरह का अनुभव हुआ है। हमारे कुछ गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया जैसे ब्रायडन कार्स और मार्क वुड। मैंने काफी क्रिकेट देखी है लेकिन मुझे लगता है कि अभिषेक ने जो पारी खेली वो सबसे बेस्ट थी। आखिरी मैच में ही नहीं बल्कि पूरी टी 20 सीरीज में भारतीय टीम इंग्लैंड पर हावी नजर आई।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags