Samachar Nama
×

Birthday Special आज 6 दिसंबर को टीम इंडिया के इन 5 खिलाड़ियों का बर्थडे, दमदार प्रदर्शन से मचाते हैं तहलका 
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आज यानि 6 दिसंबर की तारीख भारतीय क्रिकेट के लिए खास है।क्योंकि 5 भारतीय क्रिकेटर्स अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इन क्रिकेटरों में रविंद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत, रविंद्र जडेजा, करुण नायर और आरपी सिंह के नाम शामिल हैं।

Rohit Sharma को टीम इंडिया का कप्तान होना क्यों जरूरी, इस दिग्गज ने बताई बड़ी वजह
 

Ravindra Jadeja --1-111.PNG

रविंद्र जडेजा - स्टार ऑलराउंडर जडेजा का जन्म आज ही के दिन 1988 को गुजरात के नवागाम में हुआ था। टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों में जडेजा की गिनती होती है। उन्होंने भारत के लिए तीनों ही प्रारूप में खेला था। जडेजा ने भारत के लिए 67 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें 2905 रन बनाए, 197 वनडे मैचों में 2756  रन बनाए हैं। वहीं टी 20 अंतर्राष्ट्रीय के 64 मैचों में 457 रन बना चुके हैं।इसके अलावा टेस्ट में 275,  वनडे में 220 और टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में 51 विकेट लिए हैं।

Team India  के तेज गेंदबाज पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, पिता गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती
 

Shreyas Iyer0---11333

श्रेयस अय्यर - धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का जन्म आज ही के दिन 1994 में मुंबई में हुआ था। श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ी हैं । उन्होंने अब तक 10 टेस्ट मैच में खेलते हुए 666 रन बनाए हैं। वहीं 58 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचो में 2331 रन बनाए हैं। 51 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में खेलते हुए 1104 रन बनाए हैं।

करुण नायर- स्टार खिलाड़ी करुण नायर का जन्म भी 6 दिसंबर 1991 को हुआ था। टेस्ट में उन्होने दोहरा शतक जड़ने का कारनामा किया। वह टीम इंडिया के लिए पिछले कुछ वक्त से वह बाहर चल रहे हैं । करुण नायर ने 6 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 374 रन बनाए हैं। 2 वनडे मैचों में खेलते हुए 46 रन बनाए हैं।

 ‘मैंने विराट कोहली को नहीं हटाया था…’, Sourav Ganguly ने बड़ा खुलासा कर अब फैलाई सनसनी 
 

Jasprit Bumrah--1-1-1-1-1-1-1-1-1-1-2333.PNG

जसप्रीत बुमराह - तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 6 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं।उनका जन्म  1993 को  हुआ था।बुमराह ने अब तक 30 टेस्ट मैचों में 128 विकेट लिए हैं, वहीं 89 वनडे मैचों में 149 विकेट हासिल किए हैं।वहीं 62 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 74 विकेट अब तक चटकाए हैं।

https://samacharnama.com/
आरपी सिंह - टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं ।उनका जन्म 1985 को उत्तप्रदेश के रायबरेली में हुआ था। आरपी सिंह ने भारत के लिए 14 टेस्ट मैचों में 40 विकेट, 58  वनडे मैचों में 69 विकेट लिए हैं और 10 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 15 विकेट लिए हैं।

Share this story