Samachar Nama
×

Team India  के तेज गेंदबाज पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, पिता गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। तेज गेंदबाज दीपक चाहर की हाल ही में भारतीय टीम में वापसी हुई थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीच सीरीज में उन्हें मौका मिला।हालांकि पांचवें टी 20 मैच से पहले उन्हें टीम का साथ छोड़ना पड़ा क्योंकि तेज गेंदबाज के पिता बीमार हो गए। ख़बरों में सामने आई जानकारी की माने तो दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र चाहर को ब्रेन हेमरेज होने के चलते गंभीर हालत बनी हुई है।दीपक चाहर के पिता का उपचार रामघाट रोड स्थित मिथराज हॉस्पिटल में चल रहा है।

 ‘मैंने विराट कोहली को नहीं हटाया था…’, Sourav Ganguly ने बड़ा खुलासा कर अब फैलाई सनसनी 
 

https://samacharnama.com/

डॉक्टरों के अनुसार उन्हें मस्तिष्क आघात हुआ है। वह बीते दिनों ही शादी समारोह में शामिल होने आलीगढ़ आए थे।परिवारजन देशराज चाहर ने बताया कि उनके भाई लोकेंद्र की तबियत एक शादी समारोह में शामिल होने के दौरान बिगड़ी थी।

विराट या रोहित नहीं बल्कि इस स्टार खिलाड़ी ने T20 WC 2024 के लिए जगह की पक्की, नाम जानकर होंगे हैरान
 

https://samacharnama.com/

पिता की तबियत खराब होने पर ही दीपक मैच छोड़कर हवाई जहाज से बैंगुलरु से दिल्ली आए।फिर सड़क मार्क के जरिए अलीगढ़ पहुंचे। वह पिता की सेवा में लगे हैं।हॉस्पिटल के चैयरमैन डॉ राजेंद्र वार्ष्णेय ने बताया कि भारतीय क्रिकेटर के पिता को सही समय पर उपचार मिल गया।

विराट या रोहित नहीं बल्कि इस स्टार खिलाड़ी ने T20 WC 2024 के लिए जगह की पक्की, नाम जानकर होंगे हैरान
 

https://samacharnama.com/

उनकी हालात में मामूली सुधार हुआ है।दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होने वाली टी 20 और वनडे सीरीज की टीम में दीपक चाहर को शामिल किया गया है।ऐसे में जल्द ही उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होना होगा। बता दें कि भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सबसे पहले टी 20 सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 10 दिसंबर से होगी। तीन मैचों की टी 20 सीरीज के बाद इतने ही मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी।

https://samacharnama.com/

Share this story