Jasprit Bumrah की फिटनेस पर बड़ा अपडेट, अब किसके कहने पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलेंगे

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ समय से अनफिट होने के चलते बाहर चल रहे हैं।ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में वह चोटिल हो गए थे। चोटिल होने के चलते सवाल यह है कि जसप्रीत बुमराह आगामी चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं ? बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह तो मिली है, लेकिन उनके खेलने पर संशय है।
इन सब बातों के बीच ही जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर बड़ा अपडेट भी आया है।बुमराह बैक इंजरी की समस्या से जूझ रहे हैं। फिलहाल बुमराह बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी पहुंच चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक वहां कम से कम तीन दिन रुकने की उम्मीद है। इस दौरान वह बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मेडिकल टीम में निगरानी में रहेंगे।
वहीं बुमराह के स्कैन भी कराए जाएंगे।इसके बाद सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के स्पेशलिस्ट अपनी रिपोर्ट नेशनल सेलेक्शन कमेंटी को सौंपेंगे। अगर, बुमराह को मेडिकल टीम की ओर से क्लीन चिट मिल जाती है तो ही वह चैंपियंस ट्रॉफी में खेल पाएंगे।यानी सब कुछ ठीक रहता है तो बुमराह सीरीज के आखिरी मैच में नजर आ सकते हैं या फिर सीधा चैंपियंस ट्रॉफी ही खेलने उतरेंगे।
वैसे तो टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ 6 फरवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह का बड़ा अपडेट दिया था। अगरकर ने कहा था, बुमराह के पांच सप्ताह के लिए आराम करने के लिए कहा गया है और वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे।बुमराह सीधे चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते दिखाई देंगे।