इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज में जीत के बाद बदल गया Team India का कप्तान, इन खिलाड़ियों की भी हुई एंट्री

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम का कप्तान बदल गया है।बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने आखिरी टी 20 मैच के तहत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 150 रनों से जीत दर्ज की और साथ ही सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमा लिया। टीम इंडिया अब इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है।
वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से होगी और पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के तहत बदली हुई भारतीय टीम नजर आएगी। कप्तान भी बदला हुआ नजर आएगा।टी 20 सीरीज के तहत टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव ने की थी।
वहीं वनडे के तहत भारतीय टीम का नेतृत्व रोहित शर्मा के हाथों में रहने वाला है।बता दें कि कई दिग्गज खिलाड़ियों का जलवा भी वनडे सीरीज के तहत देखने को मिलेगा। बता दें कि रोहित शर्मा, विराट और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी टी 20 अंतर्राष्ट्रीय से संन्यास ले चुके हैं।
बिना नकाब के दिखीं... Irfan Pathan ने शादी की सालगिरह पर कराया अपनी पत्नी का दीदार
इस वजह से ही टी 20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में वह खेलते दिखेंगे।टी 20 सीरीज के तहत खेलते हुए नजर आने वाले कई खिलाड़ी वनडे सीरीज का भी हिस्सा रहने वाले हैं।इनमें हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी , अर्शदीप सिंह का टी 20 सीरीज के बाद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी जलवा देखने को मिलेगा।चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी की लिहाज से भारत के लिए वनडे सीरीज काफी अहम होगी।चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है, टूर्नामेंट के शुरू होने में कम समय रह गया है।
भारत बनाम इंग्लैंड वनडे टीम
भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा
इंग्लैंड का स्कवॉड : जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड