बड़ी ख़बर: Asia Cup के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान, मोहम्मद हारिस को पहली बार मिली कप्तानी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान कर दिया गया है।पीसीबी ने एक नए खिलाड़ी को कप्तानी सौंपे जाने का काम किया। बता दें कि श्रीलंका में 8 टीमों के बीच एसीसी मेन्स इमर्जिंग एशिया कप का आयोजन किया जाएगा। टूर्नामेंट 14 से 23 जुलाई तक चलेगा।इस टूर्नामेंट के लिए ही पाकिस्तान ने टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में मोहम्मद हारिस को कप्तानी दी गई है।
IND vs WI : एक पानी पूरी बेचने वाले लड़के की अचानक खुली किस्मत, मिल गया टीम इंडिया का टिकट
वह पहली बार टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। बता दें कि पाकिस्तान इस टूर्नामेंट की गत चैंपियन है ।पाकिस्तान की टीम भारत एस नेपाल और श्रीलंका के साथ ग्रुप ए में है। जबकि ग्रुप बी में अफगानिस्तान ए, बांग्लादेश ए, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात जैसे टीमें शामिल हैं। बता दें इस टूर्नामेंट के तहत हर ग्रुप से टॉप की दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।
IND vs WI: विंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट-वनडे टीम हुई घोषित, रहाणे को मिली बड़ी जिम्मेदारी
उसके बाद फाइनल मैच खेला जाएगा। पाकिस्तान ने अपने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी देते हुए अपनी टीम का ऐलान किया है।पाकिस्तान और भारत ए की टीम एक ही ग्रुप में हैं।
IND vs WI : संजू सैमसन की खुली किस्मत, एक बार फिर हुई ODI टीम में वापसी
दोनों टीमों के बीच 18 जुलाई को लीग स्टेज में महामुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच फाइनल में भिड़ंने की संभावना भी है।मोहम्मद हारिस की अगुवाई वाली पाकिस्तान एसीसी मेन्स इमर्जिंग एशिया कप में अपना पहला मैच 14 जुलाई को नेपाल के खिलाफ खेलेगी।इसके अलावा 18 जुलाई को श्रीलंका ए के खिलाफ मैच खेलेंगे।इस मुकाबले के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के तहत दोनों टीमों की नजरें रहने वाली हैं।
📢 Squad announced 📢
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) June 23, 2023
Mohammad Haris will captain Pakistan Shaheens in the ACC Men’s Emerging Asia Cup 2023 next month 🏏
Read more ➡️ https://t.co/LGttqrIXTW#BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/DkC3TYbgWd
एसीसी मेन्स इमर्जिंग एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम
मोहम्मद हारिस (कप्तान, विकेटकीपर), ओमैर बिन यूसुफ (उप-कप्तान), अमद बट, अरशद इकबाल, हसीबुल्लाह, कामरान गुलाम, मेहरान मुमताज, मुबासिर खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, कासिम अकरम, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, शाहनवाज दहानी, सुफियान मुकीम और तैयब ताहिर