क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी हो गई है। बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी, जबकि टीम में संजू सैमसन की वापसी हुई है।बता दें कि संजू सैमसन के सिलेक्शन के पीछे का एक बड़ा कारण आगामी विश्व कप में ऋषभ पंत का बैकअप तैयार करना भी है।
BCCI ने अचानक लिया बड़ा फैसला, Ajinkya Rahane को सौंप दी बड़ी जिम्मेदारी

संजू सैमसन को भारतीय टीम के लिए खेलते हुए काफी वक्त हो गया है, लेकिन वह अभी तक एक भी विश्व कप नहीं खेल पाए हैं और ना ही उन्हें टीम में लगातार मौके दिए गए हैं। बता दें कि भारतीय टीम को आगामी विश्व कप के लिए एक अच्छा विकेटकीपर की जरूरत है और संजू सैमसन उस कमी को पूरी कर सकते हैं।
IND vs WI: चयनकर्ताओं ने अचानक दिया बड़ा झटका, धाकड़ खिलाड़ी का करियर हुआ खत्म!

बता दें कि कार एक्सीडेंट में बुरी तरह जख्मी होने के बाद से ऋषभ पंत टीम इंडिया से बाहर हैं।पंत की गैरमौजूदगी में ईशान किशन टीम में शामिल हैं।लेकिन अब संजू सैमसन को भी आजमाया गया है।संजू सैमसन ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला मैच साल 2015 की जुलाई में खेला था, लेकिन उन्हें टीम में लगातार मौके नहीं मिल पाए।
IND vs WI: विंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट-वनडे टीम हुई घोषित, रहाणे को मिली बड़ी जिम्मेदारी
वनडे की बात करें तो साल 2021 में शिखर धवन की कप्तानी में संजू सैमसन ने अपना पहला वनडे मैच खेला था। संजू सैमसन ने 11 वनडे मैचों में 330 रन बनाए हैं ,जिसमें दो अर्धशतक हैं।संजू सैमसन ने कीपर के तौर पर 7 कैच लिए हैं और दो स्टंप किए हैं। टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में 17 मैचों एक अर्धशतक के साथ 301 रन बना चुके हैं।


