Samachar Nama
×

David Warner का बड़ा कारनामा, इस दिग्गज का बड़ा रिकॉर्ड कर डाला ध्वस्त
 

warner -1-1-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे एशेज टेस्ट मैच के तहत कंगारू बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने शानदार पारी खेलने का काम किया। डेविड वॉर्नर ने 88 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली ।उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 35 वां अर्धशतक जड़ा है। डेविड वॉर्नर ने अपनी इस पारी के दम पर एक दिग्गज का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।

WC 2023: भारत-पाकिस्तान के मैच ने अहमदाबाद में बढ़ाए होटलों के दाम, एक रात रुकने के देने होंगे इतने रुपए
 

w-

डेविड वॉर्नर के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 17237 रन दर्ज हैं। वहीं इस कंगारू खिलाड़ी ने बतौर ओपनर 16986 रन बना लिए हैं।इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को उन्होंने पछाड़ा है। सबसे हैरानी की बात यह है कि सचिन तेंदुलकर इस सूची में टॉप 5 में भी नहीं हैं। भारत के लिए सचिन के साथ लंबे वक्त तक ओपनिंग करने वाले वीरेंद्र सहवाग छठे स्थान पर हैं, वहीं सचिन तेंदुलकर सातवें नंबर पर हैं।

World Cup 2023: इस दिग्गज की बड़ी भविष्यवाणी, पाकिस्तान के पास खिताब जीतने का मौका
 

w-

वैसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन सनथ जयसूर्या के नाम हैं।उन्होंने 19 298 रन बनाए। क्रिस गेल 18867रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं।ग्रीम स्मिथ के नाम 16120, वीरेंद्र सहवाग के नाम 16119 और सचिन तेंदुलकर के नाम 15335 रन दर्ज हैं।

ODI World Cup 2023 जीतने के लिए Team India को मिला फॉर्मूला, रोहित एंड कंपनी करना होगा ये काम
 

w-

डेविड वॉर्नर की गिनती बेहतरीन खिलाड़ियों में होती है । उनके नाम 106 टेस्ट मैचों में 8313 रन दर्ज हैं,इस दौरान 25 शतक और 35 अर्धशतक उन्होंने जड़े हैं ।क्रिकेट के दूसरे प्रारूप के तहत भी डेविड वॉर्नर का जलवा रहा है।इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मैच के तहत ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट से जीत की थी ,वहीं 1-0 की बढ़त ली थी।
 

aus VS SA david warner -1--1111444777 888882222

Share this story