Samachar Nama
×

IPL 2022  से पहले इन दो टीमों ने हासिल किया बड़ा मुकाम,  इस खास क्लब में हुई शामिल

IPL 2022  से पहले इन दो टीमों ने हासिल किया बड़ा मुकाम,   इस खास क्लब में हुई शामिल

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन  की तैयारी  चल रही हैं। नीलामी  फरवरी में होने वाली  है और लीग से जुड़ी दो टीमों ने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। आईपीएल की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स  और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने नया बेंचमार्क स्थापित किया है।

IPL 2022 पहली बार टूर्नामेंट का हिस्सा बनना चाहते हैं Joe Root, खुद जताई  इच्छा 
 


IPL Auction 2022: क्या MS Dhoni को रिटेन करेगी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम? CSK के अधिकारी ने किया बड़ा खुलासा

बता  दें कि इन  दोनों टीमों ने   2021 में सोशल मीडिया पर लोकप्रियता के मामले में दुनिया के टॉप  10 टीमों में जगह बनाई है ।खास बात यह है कि टॉप 10 टीमों में आरसीबी और सीएसके ही क्रिकेट से जुड़ी दो टीमें हैं ।इसमें अधिकतर दुनिया के बड़े फुटबॉल क्लब शामिल हैं।1  जनवरी से  31  दिसंबर के दौरान  820 मिलियन करीब 82 करोड़  इंगेजमेंट्स के साथ आरसीबी आठवें स्थान पर है। चेन्नई सुपरकिंग्स 752 मिलियन 75.2 करोड़ इंगेजमेंट्स के साथ 9 वें पायदान पर  है जैसा कि पिछले साल हुआ था ।

IND VS SA Mohammed Shami  ने बड़ी उपलब्धि की अपने नाम, दिग्गजों के स्पेशल क्लब में मारी  एंट्री

IPL 2022 Mega Auction, RCB के पूर्व तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने IPL में वापसी पर कहा, ‘बबल लाइफ पर विचार करने की जरूरत’

मैनचेस्टर यूनाइटेड 2.6 बिलियन  इंगेजमेंट्स के साथ पहले स्थान पर  है। वहीं स्पेनिश फुटबॉल क्लब एफसी बार्सिलोना, रियाल मैड्रिड, लियोनल मेसी का फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन और चेल्सी एफसी सोशल मीडिया पर टॉप- 5 सबसे लोकप्रिय टीमों में शामिल हैं। बता दें कि सोशल मीडिया  एंगेजमेंट में कई तरह की चीजें शामिल होती हैं जो एक फलोअर किसी  टीम या संस्था के सोशल मीडिया हैंडल पर   कर सकता है । 

IPL 2022 कोरोना वायरस की वजह से तैयार किया नया प्लान, इन देशों में हो सकता है टूर्नामेंट

माही को रिटेन करेंगे या रिलीज, धोनी के भविष्य पर CSK के मालिक एन श्रीनिवासन ने सुनाया फैसला

उदाहरण के लिए  ट्विटर जैसे  प्लेटऑफ पर   लाइक , कमेंट या रिट्वीट हो सकता है ।इसी  तरह इंस्टाग्राम   और फेसबुक पर भी यूजर अलग - अलग तरीके   दे सकते है।चेन्नई सुपरकिंग्स की बात की जाए तो वह आईपीएल की सफल टीम में से एक रही है जिसने अब तक चार बार खिताब जीता है।वहीं  आरसीबी ने अब तक कोई खिताब नहीं जीता है।विराट ने कप्तान छोड़ी दी है और ऐसे में आरसीबी को अब नया कप्तान मिलेगा।

Share this story