Samachar Nama
×

IPL 2022 पहली बार टूर्नामेंट का हिस्सा बनना चाहते हैं Joe Root, खुद जताई  इच्छा 

Joe Root in 2021, सुपर हिट बल्लेबाज, सुपर फ्लॉप कप्तान, क्या वह एशेज की बेइज्जती के बाद कप्तानी खोने के लिए तैयार हैं?

क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क।। दुनिया की सबसे बड़ी टी 20 लीग आईपीएल के मेगा ऑक्शन की तैयारियां जोरों पर हैं।दरअसल  आईपीएल 2022 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है ।फरवरी में होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले  अच्छी ख़बर आई है ।  दरअसल  इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने भी आईपीएल में खेलने को लेकर इच्छा जताई है।

IND VS SA Mohammed Shami  ने बड़ी उपलब्धि की अपने नाम, दिग्गजों के स्पेशल क्लब में मारी  एंट्री
 


Joe Root

आपको बता दें कि जो रूट अब तक आईपीएल का हिस्सा नहीं बने हैं लेकिन वह  मेगा ऑक्शन में उतर सकते हैं ।  जो रूट ने  खुद बताया है कि वह आईपीएल में खेलने  पर विचार कर रहे हैं,  हालांकि वो इस  पर  फाइनल फैसला  तभी करेंगे  जब उन्हें लगेगा  कि  इससे उनके टेस्ट करियर को कोई नुकसान ना हो ।

IPL 2022 कोरोना वायरस की वजह से तैयार किया नया प्लान, इन देशों में हो सकता है टूर्नामेंट

IPL 2022: इंग्लिश प्लेयर Joe Root खेलना चाहते हैं आईपीएल का अगला संस्करण- रिपोर्ट

आईपीएल  2022 मेगा ऑक्शन का आयोजन  12  और  13 तारीख को होने वाला है । इस बार आईपीएल में दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद भी शामिल हो गई हैं।   जो रूट ने  न्यूज  एंजेसी से बात करते हुए कहा कि   अगर मुझे लगा कि  इससे मेरे टेस्ट क्रिकेट को कोई नुकसान  नहीं पहुंचेगा तो मैं ऑक्शन में अपना नाम डालूंगा , लेकिन मैं कोई भी ऐसा  काम नहीं करूंगा जो  मेरे इंग्लैंड  के लिए टेस्ट क्रिकेट  खेलने में रूकावट पैदा करे।

India vs South Africa जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में बना डाला नया रिकॉर्ड

joe root

बता दें कि जो रूट  इस वक्त      एशेज सीरीज में व्यस्त हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज का पांचवां टेस्ट मैच खेला जाएगा। जो रूट के टी 20  करियर की बात की जाए तो वह  बहुत शानदार रहा है।जो रूट के पास   इंग्लैंड के लिए   32 टी  20 मैच खेलने का अनुभव है । इन 32 मैचों की  30 पारियों में उन्होंने अब तक 5   अर्धशतक के साथ 893  रन बनाए  हैं। वहीं 90  रन का  उनका सर्वाधिक स्कोर  रहा है ।अब  अगर रिकॉर्ड के साथ जो  रूट    आईपीएल 2022 में खेलने का इरादा लिए   15 वें सीजन के मेगा ऑक्शन में उतरते हैं तो  उन पर कितनी बोली लगेगी , यह देखने वाली बात होगी।

Ind vs SA  Jasprit Bumrah का मुरीद हुआ ये अंग्रेज दिग्गज, तारीफ में कही बड़ी बात
 

Ashes LIVE, Joe Root ने अपने नाम किया यह शर्मनाम रिकॉर्ड, बतौर कप्तान Don Bradman के क्लब में शामिल हुए

Share this story