Samachar Nama
×

IPL 2021 के दूसरे फेज में कोरोना की एंट्री से BCCI परेशान, अब आया ये अपडेट
 

IPL 1011-1-

  क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 के दूसरे  फेज में भी कोरोना वायरस की एंट्री हो चुकी है। बीते दिन  ही सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज  टी नटराजन भी कोरोना   पॉजिटिव निकल आए  थे। टी नटराजन के पॉजिटिव होने के बाद  बीसीसीआई की मुश्किलें बढ़ी हुई है और अब   बड़ा अपडेट आया है।

ICC  ने लॉन्च किया T20 World Cup का  एंथम, आप भी देख लीजिए VIDEO
 

T Natarajan IPL1-1-

बायो बबल  में कोरोना वायरस की एंट्री पर  बीसीसीआई  की एक सीनियर अधिकारी ने कहा , नहीं पता  ये कैसे हुआ  खिलाड़ी यहां कड़े   बायो बबल  में हैं और हमने उन्हें अब ज्यादा  एहितयात बरतने   के लिए कहा है कि  हम उम्मीद करते हैं कि  और कोई  मामले सामने नहीं आए हैं जिससे टूर्नामेंट प्रभावित हो। हम  चिंतित हैं  लेकिन फिलहाल घबराने की कोई   बात नहीं है  अच्छे की उम्मीद  करते हैं।

 IPL 2021 MI vs KKR मुंबई और कोलकाता की भिड़ंत, दोनों टीमें Playing XI आईं सामने 
 

IPL 2021: फिर आईपीएल पर संकट के बादल टी नटराजन का COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव

गौरतलब हो कि    टी नटराजन के कोरोना पॉजिटििव होने के बाद  उनके   करीबी संपर्क में आए  लोगों को आईसोलेट किया गया है,हालांकि अन्य  खिलाड़ियों के टेस्ट   निगेटिव  आने पर बीसीसीआई   ने मैच कराने का फैसला किया है।वैसे अब तक  आईपीएल में कोरोना का नया मामला सामने नहीं आया है लेकिन  खतरा लगातार बना हुआ है ।

Breaking  IPL 2021, MI vs KKR  कोलकाता नाइटराइडर्स ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला 
 

natarajan

गौरतलब हो कि इससे पहले  मई के महीने में  आईपीएल 2021  को कोरोना के मामले  आने के बाद स्थगित करना पड़ा था।  बीसीसीआई  आईपीएल 2021 के बाकी  सीजन को अब यूएई में करा रहा है लेकिन  कोरोना  नेयह भी अटैक कर दिया है। बीसीसीआई की निगाहें इस बात पर रहने वाली हैं कि हर हाल में आईपीएल 2021 के दूसरे सीजन को पूरा कराए जाए ताकि  आर्थिक नुकसान से बचा जाए।
natarajan

Share this story