Samachar Nama
×

Ban vs Aus:बांग्लादेश ने किया बड़ा उलटफेर, पहली बार  टी 20 में  ऑस्ट्रेलिया  को  दी मात

G

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। बांग्लादेश की टीम ने  बड़ा उलटफेर करते हुए पहली बार ऑस्ट्रेलिया को टी  20 क्रिकेट में मात दिए जाने का काम किया । बीते दिन   बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया  के बीच पहला टी 20 मैच खेला गया, जहां मेजबान बांग्लादेश की टीम को जीत  मिली।ढाका  में मंगलवार को खेले गए पहले टी 20 मैच में  बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को   23 रनों से   मात देने  का काम किया।

IND VS ENG:नॉटिंघम टेस्ट में  भारत को खलेगी इस खिलाड़ी की कमी, हरभजन सिंह ने बताया नाम

मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में  7 विकेट पर 131 रन बनाए, वहीं इसके जवाब में  ऑस्ट्रेलिया की टीम   108 रनों पर जाकर ढेर हो गई।बांग्लादेशी  गेंदबाजों के आगे मुकाबले में   ऑस्ट्रेलिया बेबस नजर आई।  अपना  5 वां टी 20 मैच खेल रहे   बांग्लादेश  के नसुम अहमद ने     4 विकेट चटकाकर  अपनी टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए  मैन ऑफ द मैच  भी चुना गया।

IND vs ENG 1st Test, Playing XI:  पहले टेस्ट में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकता है  इंग्लैंड, यहां देखें दोनों टीमें
 

मुकाबले  में ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके । एलेक्स कैरी  पारी की पहली गेंद पर बो्ड हो गए । मिचेल मार्श ने  जरूर    45 रन बनाए ,लेकिन उन्हें किसी दूसरे बल्लेबाज का साथ नहीं । इसी वजह से  ऑस्ट्रेलिया लक्ष्य तक  नहीं पहुंच पाई। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान   मैथ्यू वेड ने  टॉस जीतकर पहले  गेंदबाजी करना चुना  था और उनका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ।

IND vs ENG : मोहम्मद शमी  Test Series में  इस खास रिकॉर्ड  पर कर सकते हैं कब्जा, हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि
 

ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने   3 विकेट लिए हैं। वहीं एंडम जंपा  और एंड्यू  टॉय ने 1-1 विकेट लिए। दूसरी और बांग्लादेश के लिए मोहम्मद नईम   ने 30, शाकिब  अल हसन ने  36 और  महमुदुल्लाह ने   20 रन बनाए। वहीं  अफीफ हुसैन ने  23 रनों की पारी खेली।

Share this story