Samachar Nama
×

IND vs ENG 1st Test, Playing XI:  पहले टेस्ट में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकता है  इंग्लैंड, यहां देखें दोनों टीमें
 

ind vs  eng

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त बुधवार से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा।  टेस्ट सीरीज की शुरुआत में ही सबकी नजरें  इस बात पर होंगी कि  दोनों टीमें किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती हैं। भारतीय टीम  अपने खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही है, वहीं  इंग्लैंड के सामने भी  प्लेइंग इलेवन को चुनने की चुनौती कायम हैं।

IND vs ENG : मोहम्मद शमी  Test Series में  इस खास रिकॉर्ड  पर कर सकते हैं कब्जा, हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि
 

 भारत  के स्टार ओपनर मयंक अग्रवाल को अभ्यास  में चोट का सामना करना पड़ा। ऐसे में उनकी जगह    रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं बीते दिन   विराट कोहली ने  इस  बात खुद संकेत दिए हैं कि  ऑलराउंडर  के  रूप में शार्दुल ठाकुर को  खिलाया जा सकता है।

IND VS ENG: पहले  टेस्ट मैच में कैसा होगा  टीम इंडिया का प्लेइंग XI, कप्तान विराट कोहली  ने दिया बयान
 

शार्दुल ठाकुर की भारतीय  प्लेइंग इलेवन में एंट्री होती है तो     रविंद्र जडेजा और आर अश्विन में  से किसी एक को बाहर बैठना होगा।दूसरी ओर इंग्लैंड के सामने  बेन स्टोक्स की  भरपाई करने की चुनौती होगी। बेन  स्टोक्स ने अचानक    अनिश्चितकाल के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लिया है। अगर  बेन स्टोक्स सीरीज से नहीं हटते तो इंग्लैंड चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरता । हालांकि वह अभी  भी ऐसा कर सकता है। 

ENG vs IND:भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट आज, जानिए  पिच रिपोर्ट और मौसम 
 

इस सीरीज  में इंग्लैंड के पास अनुभवी   जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड होंगे। वहीं   मार्क वुड अतिरिक्त  प्रदान करेंगे। इसके अलावा  ओली रॉबिन्सन  भी टीम के पास अच्छा गेंदबाजी विकल्प होंगे।  इंग्लैंड की टीम घरेलू पिचों का फायदा  उठाते हुए  भारत के खिलाफ   शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी। देखने वाली  बात रहती है कि पहले टेस्ट मैच के तहत कौन किस पर भारी पड़ता है। 

भारत की संभावित प्लेइंग-11 
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर),  आर  अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और शार्दुल ठाकुर। 

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-11 
जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, डोम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जैक क्रॉउली, सैम कुरेन, जैक लीच, ओली रॉबिन्सन और मार्क वुड।
 

Share this story

Tags