'विराट को बैन कर दो', किंग कोहली की इस हरकत से आगबबूला हुआ ऑस्ट्रेलियाई मीडिया, फिर साधा निशाना
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में विराट कोहली की एक हरकत से ऑस्ट्रेलियाई मीडिया बुरी तरह भड़क गया है। यही नहीं विराट कोहली को बैन करने तक की मांग कर डाली है। बता दें कि बॉक्सिंग टेस्ट मैच के पहले दिन ही बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू मैच खेले रहे 19 साल के सैम कोन्सटस और विराट कोहली के बीच लड़ाई देखने को मिली।
IND vs AUS मेलबर्न टेस्ट में हुई लड़ाई, 19 साल के इस खिलाड़ी से भिड़े Virat Kohli, वायरल हुआ वीडियो

जब सैम कोन्सटस आक्रामक होकर बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी विराट कोहली ने उनको मेलबर्न के मैदान पर कंधा मारा।इसके बाद जमकर बहस दोनों खिलाड़ियों के बीच भी हुई। विराट कोहली के द्वारा कंधे मारने की हरकत को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया आलोचना कर रहा है। विराट के द्वारा मेलबर्न के मैदान पर की गई इस हरकत को देखकर चैनल 9 के स्पोर्ट्स कमेंटेटर और जर्नलिस्ट मैटी थॉम्पसन उनके पीछे ही पड़ गए।

उन्होंने कहा कि अगर आईसीसी पूरी तरह से कमजोर नहीं है, हम जानते हैं कि वो कमजोर है। विराट कोहली को अब सिडनी टेस्ट मैच से पूरी तरह बैन कर देना चाहिए. बल्कि दुनिया के हर एक क्रिकेटर को कंधा मारने के लिए निलंबित किया जाना चाहिए। सैम कोन्सटस ने करियर के पहले ही टेस्ट मैच में शानदार अर्धशतक जड़कर तहलका मचाने का काम किया है।
बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले Rishabh Pant को झटका, विराट-रोहित को भी मिली बुरी ख़बर

मेलबर्न टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई ने टॉस जीतकर शानदार शुरुआत की। कंगारू टीम के लिए ओपनिंग जोड़ी के रूप में सैम कोन्सट्स ने 60 और उस्मान ख्वाजा ने 57 रन की पारी खेली।वहीं मार्नस लाबुशने ने भी नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 72 रन की पारी के साथ ऑस्ट्रेलिया को शुरुआत बहुत ही अच्छी दी।


