IND vs AUS मेलबर्न टेस्ट में हुई लड़ाई, 19 साल के इस खिलाड़ी से भिड़े Virat Kohli, वायरल हुआ वीडियो
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी मेलबर्न टेस्ट मैच के पहले दिन ही खिलाड़ियों के बीच गहमागहमी देखने को मिली है, जहां 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का विराट कोहली से झगड़ा हुआ है। विराट कोहली मैदान पर अपने एग्रेसन के लिए जाने जाते हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू मैच खेल रहे सैम कोन्स्टस ने सोचा भी नहीं होगा कि उनका सामना कोहली के उस एग्रेसन से अपने करियर के पहले ही टेस्ट की पहली पारी के दौरान हो जाएगा।

मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान ऐसा कुछ देखने को भी मिला। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई पारी का 10 वां ओवर खत्म होते ही विराट कोहली सामने से चलकर आते हैं और सैम कोन्स्टस को अपने कंधों से मारते हैं। अब एक्शन पर रिएक्शन तो होता ही है।
बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले Rishabh Pant को झटका, विराट-रोहित को भी मिली बुरी ख़बर

लिहाजा विराट कोहली के कंधे से मारते ही कोन्सटस उनके साथ उलझ जाते हैं और दोनों खिलाड़ियों के बीच यहां थोड़ी बहस होती है और फिर अंपायर तक को बीच बचाव के लिए आना पड़ता है। बता दें कि जिस वक्त यह घटना हुई, उस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में 24 रन बना लिए थे।
Christmas 2024 धोनी अपनी बेटी जीवा के लिए बने सेंटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं फोटोज़

इसमें से 14 रन सिर्फ बुमराह ने एक ओवर में आए थे। वहीं कोन्सटस पहले ऐसे बल्लेबाज भी बन गए थे, जिन्होंने बुमराह के खिलाफ 44483 गेंदों के बाद छक्का जड़ा था।19 साल के इस युवा स्टार खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ 65 गेंदों में 6 चौके और दो छक्कों की मदद से 60 रन की पारी खेली। उन्होंने मुकाबले में उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर शानदार शुरुआत दी।
Virat Kohli and Sam Konstas exchanged a heated moment on the MCG. #AUSvIND pic.twitter.com/QL13nZ9IGI
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2024

Virat Kohli and Sam Konstas exchanged a heated moment on the MCG. #AUSvIND pic.twitter.com/QL13nZ9IGI
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2024

