Samachar Nama
×

WC 2023 में IND VS PAK मैच की तारीख बदलने से Babar Azam का लगा झटका, जानिए आखिर क्यों
 

Babar Azam

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वनडे विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 15 अक्टूबर को होना तय हुआ था, लेकिन अब मैच की तारीख बदल गई है। भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को विश्व कप में टक्कर होगी। भारत और पाकिस्तान के मैच की तारीख बदलने से पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को बड़ा झटका लगा है। 15 अक्टूबर को खास बात ये है कि इस दिन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का जन्मदिन होता है ।

IND vs WI के बीच कल खेला जाएगा करो या मरो का मैच, Team India पर मंडराया सीरीज हार का खतरा  
 


Babar Azam --1111

15 अक्टूबर 1994 को बाबर आजम का जन्म लाहौर में हुआ था। अगर इस  दिन कहीं भारत और पाकिस्तान का मैच होता तो ये मैच बाबर आजम के लिए और भी खास हो जाता।बाबर आजम भले अभी तक 100 से ज्यादा मैच खेले चुके हों, लेकिन कभी ऐसा नहीं हुआ कि वे अपने जन्मदिन वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने के लिए उतरे होंगे।

Nicholas Pooran ने दूसरे टी20 में खेली तूफानी पारी, Team India के खिलाफ रचे नए कीर्तिमान 

babar azam

इस बार ऐसा होता नजर आ रहा था लेकिन भारत और पाकिस्तान के मैच की तारीख बदलने से बाबर आजम को झटका लग गया।भारत और पाकिस्तान के महामुकाबले के इंतेजार क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं। अब तक वनडे विश्व कप में भारत का हमेशा पाकिस्तान पर पलड़ा भारी रहा है ।

World Cup 2023 के लिए AUS ने किया टीम का ऐलान, इस मैच विनर को नहीं मिली मिली जगह

Babar और Rizwan

टीम इंडिया विश्व कप में पाकिस्तान पर अजेय है।विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक सात बार आमना -सामना हुआ है।इन सभी मैचों में बारत ने ही जीत दर्ज की है। पाकिस्तान को इस बार के विश्व कप में भारत के खिलाफ अपनी पहली जीत की तलाश रहने वाली है।भारत और पाकिस्तान के बीच इस बार भी रोमांचक ही मुकाबला ही देखने को मिलेगा।

Babar Azam T20 World Cup: 1992, इमरान खान और हार के सवाल पर… आग बबुला हुए बाबर आजम, कहा...

Share this story