Axar Patel ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बना डाला बड़ा रिकॉर्ड, युवराज सिंह की कर ली बराबरी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आखिरी टी 20 मैच में 6 रन से रोमांचक देने का काम किया। साथ ही सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमाया। टीम इंडिया की जीत के हीरो अक्षर पटेल भी रहे, जिन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के लिए अक्षर पटेल प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे ।
Rinku Singh के साथ पहली बार हुआ कुछ ऐसा, पहली बार टी 20 करियर में घटी ये घटना

अक्षर पटेल ने आखिरी टी 20 मैच में अपना जलवा दिखाते हुए ऑलराउंडर युवराज सिंह के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।अक्षर पटेल को सीरीज के चौथे मैच में भी प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था और इस मैच में भी।इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के मामले में युवराज सिंह के बराबर पहुंच गए।
Ajit Agarkar Birthday पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर हुए 46 साल के, उनके नाम दर्ज है ये अनोखा रिकॉर्ड

दोनों ने 2-2 बार ये अवॉर्ड अपने नाम किया हुआ है। वहीं सूर्यकुमार यादव भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 मैचों में दो बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीत चुके हैं।वहीं विराट कोहली इस मामले में सबसे ऊपर हैं। उन्होंने तीन बार यह अवॉर्ड जीता है।

मुकाबले में अक्षर पटेल ने 31 रनों की पारी खेली। वहीं उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में 14 रन देकर एक विकेट भी लिया। वहीं टिम डेविड को 17 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया।बता दें कि अक्षर पटेल भारत के लिए टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 5 बार यह अवॉर्ड जीता है।वहीं विराट कोहली ने 15 बार और सूर्यकुमार यादव ने 13 बार जीता है।रोहित शर्मा यह अवॉर्ड 12 बार और युवराज सिंह 7 बार जीते ।वहीं युजवेंद्र चहल ने 5 बार यह अवॉर्ड जीता है।


